किसानों के साथ केंद्र सरकार के विश्वासघात की पोल खोल यात्रा को लेकर ज्ञापन दिया
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर नबुआ नेत्री मेघा पाटकर दीदी ने किसानों के साथ केंद्र सरकार के विश्वासघात की पोल खोल यात्रा को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
नर्मदा बचाओ आंदोलन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में बड़वानी से रैली खलघाट होती हुई मनावर से सेमल्दा जा रही है नर्मदा बचाओ आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर दीदी के नेतृत्व में रैली निकाली जा रही है इस रैली के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नेत्री मेघा पाटकर दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह यात्रा विश्वासघात की पोल खोल यात्रा है किस प्रकार केंद्र सरकार कृषि बिल वापस लेने के बाद किसानों की फसल का न्यूनतम मूल्य का जो वादा किया था वह वादा नहीं निभा रही, न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू नहीं करना चाह रही है जो उन्होंने लिखित आश्वासन दिया था उस पर पूरी तरह से केंद्र सरकार आपने वादे से मुकर रही है, किसानों को अनाज तिलहन दलहन फल सब्जी दूध वनोपज मजदूरी का सही दाम मिले ,किसान मजदूर पशुपालक आदिवासी, महिला सभी के लिए लड़ेंगे उनका हक लेकर रहेंगे ,फसल बीमा योजना में भी कंपनी की लूटमार बीमा के नाम से पैसे लेने के बावजूद फसल का मुआवजा नहीं देना भूमि अधिग्रहण में नियम होने के बाद भी बिना नियम से जमीन को अधिग्रहण करना सभी मुद्दों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने अंबानी अडानी के रोज 1000 करोड़ की आवक का जिक्र किया और केंद्र सरकार अंबानी अदानी को पूरी तरह से मदद करती है उनके कर्ज माफ करती है और किसानों के साथ अन्याय करके सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है उद्योगपति अपने कारखाने का माल पूरी लागत निकालने के बाद लाभ के साथ बेचते हैं लेकिन किसानों के साथ ऐसा नहीं होता है।
इसी कड़ी में नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जी जोहरी ने भी बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि बिलों के संबंध में जो आंदोलन चलाए गए थे उस में कहीं किसानों की शहादत होने के बावजूद कृषि बिल वापस लेने के बावजूद केंद्र सरकार पूरी तरह से किसानों से वादा खिलाफ कर रही है किसानों के साथ अन्याय कर रही है मजदूर किसान गरीब हर वर्ग का केंद्र सरकार से परेशान है इसी कड़ी में केदार पाटीदार ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना होना चाहिए सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र किया, कितना समर्थन मूल्य होगा तभी किसान आत्मनिर्भर बन पाएगा ।इन सभी मांगों को लेकर मनावर में गांधी चौराहे पर संयुक्त किसान मोर्चा नगर कांग्रेस कमेटी के साथ नेत्री मेघा पाटकर दीदी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम मनावर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी,केदार पाटीदार, इकबाल भाई, राकेश मंडलोई ,अंबु राम सरपंच शांतिलाल अचले,ऋषभ कीमती ,राहुल वर्मा आशीष साद,दिलीप सिंगार ,सुखदेव नरगेश वीरेंद्र भिड़े, सुदर्शन जैन, सूरज भूरिया,विजय चौहान ,दीपचंद धनगर निज पीए, और नर्मदा बचाओ आंदोलन से मुकेश भगोरिया ,ओम पाटीदार, जगदीश पटेल ,वाहिद मंसूरी कमला यादव, योगेंद्र तोमर वकील साहब ,राजा आदि उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*