कलेक्टर ने बच्चे के उपचार के लिए त्वरित कार्यवाही कर 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - तहसील नेपानगर डवालीखुर्द निवासी श्री आवेदक श्री जितेन्द्र रेवसिंग कवासे को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि डवालीखुर्द आवेदक श्री जितेन्द्र रेवसिंग कवासे ने पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के भ्रमण के दौरान आवेदन प्रस्तुत किया था। प्रस्तुत आवेदन पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता स्वीकृति हेतु प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर को भेजा गया है। मामले की स्थिति तथा बच्चे के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा 20 हजार रूपये त्वरित आर्थिक सहायता दी गई है। आवेदक के बच्चे का उपचार इंदौर एम.वाय.हॉस्पिटल में चल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार आवेदक के बच्चे का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*