अंकुरण अभियान के अंतर्गत ग्राम सिरपुर गौशाला में वृक्षारोपण किया गया | Ankuran abhiyan ke antargat gram sirpur goshala main vriksharopan kiya

अंकुरण अभियान के अंतर्गत ग्राम सिरपुर गौशाला में वृक्षारोपण किया गया 

जिला पंचायत CEO ने कहा जिस स्थान का पर्यावरण स्वस्थ होता है वह देश उतना ही स्वस्थ एवं विकसित होता है

अंकुरण अभियान के अंतर्गत ग्राम सिरपुर गौशाला में वृक्षारोपण किया गया

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पेड़ पौधे  के बगैर किसी भी प्रकार का जीवन असंभव है। पर्यावरण से ही किसी भी देश की भौतिक परिस्थितियाँ एवं अन्य विशेषताऐं विकसित होती हैं। जिस स्थान का पर्यावरण स्वस्थ होता है वह देश उतना ही स्वस्थ एवं विकसित होता है। इसी उद्देश्य के लिए आज बुरहानपुर जिले में बुरहानपुर जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया द्वारा  जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत ग्राम सिरपुर गौशाला में अंकुर योजना के अंतर्गत पौधारोपण किया गया अंकुर योजना अंतर्गत पर्यावरण की स्‍वच्‍छता को ध्‍यान में रखते हुए आम, निम, जामुन, बेलपत्र, अशोक, जामफल, नींबू, मीठा नीम एवं मोगरा आदि के पौधे लगाए गए। जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी ग्रामवासी और गौशाला संचालन समिति की महिलाओं को पौधरोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री रोहित सिसोनिया ने कहा प्रति व्यक्ति एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्प ले। इस अवसर पर खकनार जनपद सीईओ श्री सुरेश टेमने  , खकनार तहसीलदार जितेंद्र अलावे , सिरपुर सरपंच श्रीमती पप्पीबाई, ग्राम सचिव एवं पटवारी , खिवराज राठौड़ सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अंकुरण अभियान के अंतर्गत ग्राम सिरपुर गौशाला में वृक्षारोपण किया गया

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post