आलीराजपुर को पुनः मिला प्रदेश का नेतृत्व, ABVP प्रांत अधिवेशन में प्रांत सह मंत्री बने छात्रनेता विनय जी चौहान | Alirajpur ko punah mila pradesh ka netratv

आलीराजपुर को पुनः मिला प्रदेश का नेतृत्व, ABVP प्रांत अधिवेशन में प्रांत सह मंत्री बने छात्रनेता विनय जी चौहान

आलीराजपुर को पुनः मिला प्रदेश का नेतृत्व, ABVP प्रांत अधिवेशन में प्रांत सह मंत्री बने छात्रनेता विनय जी चौहान

आलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 54वां प्रांत अधिवेशन 14 व 15 फरवरी को देवास में सम्पन्न हुआ।अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व विशेष अतिथि अभाविप के राष्ट्रिय संगठन मंत्री आशीष चौहान उपस्थित रहे। प्रांत  अधिवेशन में आगामी सत्र की 2021-22 की प्रांत कार्यकारिणी  की घोषणा भी की गई। जिसमें आलीराजपुर को पुनः मिला प्रांत का नेतृत्व प्रांत अधिवेशन में प्रांत सह मंत्री बने विनय चौहान। विनय चौहान को प्रांत सह मंत्री बनने पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं मिली। जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। अधिवेशन में अलीराजपुर से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत हुए प्रांत जनजाति सहप्रमुख सावल सिंह पचाया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कनेश, विश्वास अलावा, प्यारी भिंडे को बनाया गया। जिले से अधिवेशन में उपस्थित थे जिला संयोजक ओंकार सिंह चौहान जिला सहसंयोजक निलेश सस्तिया मदन डावर देवेंद्र डावर, रमेश बारिया, शकुंतला चोंगड़ सारिका भिंडे,मीना चौहान रंजीला जमरा, सहित आदि15 कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post