आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों के कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह तोमर का किया स्वागत | Adivasi samaj jila kor committee ke padadhikariyo ke collector

आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों के कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह तोमर का किया स्वागत

*जिले की विभिन्न समस्यओं एवं  महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर करवाया गया अवगत,समस्यओं के जल्द निराकरण करने का दिया आश्वाशन*

आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों के कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह तोमर का किया स्वागत

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - नवागत कलेक्टर राघवेंद्रसिंह तोमर का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेड पहुच कर पुष्पगुच्छ से स्वागत कर जिले की विभिन्न समस्याओं तथा महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अवगत कराया गया है।


*कोरोना काल मे दिवांगत कर्मचारियों के आश्रितों को नही मिली अनुकम्पा नियुक्तियां*


        जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने पिछले वर्ष कोरोना काल में हुये दिवांगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण नही करने के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि साल भर से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी नियुक्तियां नही दी गई है।जिले के विभिन्न विभागों से जानकारी तलब कर अतिशीघ्र अनुकंपा नियुक्ति करने के लिए निवेदन किया गया है।


*विगत चार वर्षों से कर्मचारियों के  हित में नही हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक*


      कोर कमेटी के सदस्य एवं आकास संगठन के जिला महासचिव तथा मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव भंगुसिंह तोमर ने कहा कि पिछले 4 सालों से शासन से मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित नही की जा रही है,जिससे कर्मचारियों की विभिन्न समस्यओं का निराकरण समय सीमा में नही हो रहा है,छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए भी कर्मचारियों को आहरण संवितरण अधिकारियों एवं  जिला कार्यालयों के शक्कर काटना पड़ता है,जैसे कि एरियर्स राशि,विभिन्न प्रकार के अवकाश स्वीकृति,इंक्रीमेंट,पार्टफाइनेश,  क्रमोनित्ति,प्रशनल लोन,एवं अपने स्वत्तो की स्वीकृति के लिए कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जबकि शासन द्वारा प्रति तीन माह में कर्मचारी संगठनों की परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता आयोजित करना नियत की गई है।


*जिले में अवैध उत्खनन,शराब बिक्री एवं रेत परिवहन जोरो पर जिला प्रशासन का सुस्त रवैया*


     कमेटी के सदस्य एवं जयस राज्य प्रभरी मुकेश रावत तथा जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के द्वारा अवगत करवाया गया कि जिले में अवैध उत्खनन जोरों चल रहा है, बिना रायती की अवैध रेत परिवहन,अवैध शराब की बिक्री,स्वास्थ्य विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली,जिले से बाहर  मरीज़ों को छोटे-छोटे ऑपरेशनों के लिए भी रेफर करने पर उसे दुरुस्त कर सुविधा उपलब्ध कराने,ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति बहुत दयनीय तथा भारी शिक्षकों कमी से अवगत करवाया गया है। ग्रामीणों का मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में पलायन, स्थानीय स्तर पर रोजगार का अभाव,बढ़ती हुई शिक्षित बेरोजगारी,दुकानदरों द्वारा अवैध खाद बीज की बिक्री आदि से अवगत करवाया गया है।


*ग्रामीण छात्रों को शासन की सुविधाओं का नही मिल पा रहा लाभ*


 कोर कमेटी सदस्य व आदिवासी छात्र संघ जिला अध्यक्ष सलाम सोलंकी ने कहा कि जिले में अभी तक छात्रों को छात्रावर्ती,आवास गृह एवं किराया भाड़ा राशि का भुगतान नही हुआ है, कोरोना की वजह से 50 प्रतिशत छात्रों को ही छात्रावासों में बुलाकर अध्यपन करवाया जा रहा है,जिससे ग्रामीणों छात्रों छात्रावासों की दूरी बहुत अधिक होने से अध्यपन नही कर पा रहे हैं,सभी प्रवेशित ग्रामीण दूर दराज के छात्रों को भी आगामी दिनों में परीक्षाओं को देखते हुए छात्रावास में बुलाकर अध्यपन का कार्य करवाये जाने के लिए निवेदन किया गया है।ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति बहुत ही दयनीय है,शिक्षा का स्तर दिनों दिन घटता जा रहा है,विभाग कागजों में वाहवाही कर आकड़ो का खेल,खेल रहे हैं।अभी देश भर में हुए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जिला सबसे निचले पायदान पर हैं।

    कलेक्टर श्री तोमर साहब के द्वारा सभी समस्यओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वाशन दिया गया है।

          इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य एवं आदिवासी एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रोकोष्ठ केरम जमरा,जयस अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम कनेश,मीडिया प्रभारी रितु लोहारिया आदि उपस्थित रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post