बड़ी कार्रवाई: आबकारी अधिकारी राय ने पकड़ी अवैध शराब | Abkari adhikari rai ne pakdi awaidh sharab

आबकारी अधिकारी राय ने पकड़ी अवैध शराब

आबकारी अधिकारी राय ने पकड़ी अवैध शराब

धामनोद (मुकेश सोडानी) -  जिले में  आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त मनावर में बड़वानी की ओर से पिकअप वाहन से अवैध परिवहन कर  ल ले जा रही बोल्ट लेबल बियर जप्त कर दर्ज किया गया प्रकरण दर्ज प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 17/02/2022 की सुबह को  धार कलेक्टर  डॉ पंकज जैन के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार  यशवंत धनोरा  के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा  के विरुद्ध चलाए गए  अभियान में  धार जिले के वृत्त मनावर में जिला कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी  आर. एस. राय को सूचना प्राप्त हुई कि बड़वानी की ओर से पिकअप वाहन से शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है तुरंत आबकारी वृत्त कुक्षी तथा  मनावर की दो टीमों द्वारा नाकाबंदी की गई जैसे ही सुबह पिकअप वाहन आता हुआ  दिखा जिसे टीम ने रूकने का इशारा किया गया  जिस पर वाहन चालक द्वारा वाहन तेजी से आगे बढ़ा दिया गया आबकारी टीम के द्वारा वाहन का पीछा लगातार किया जाता रहा बाद वाहन सिंघाना में रोक लिया गया जिसमें बैठे  दो व्यक्ति फरार हो गए जबकि वाहन चालक मेहताब सिंह पिता माड़िया निवासी टोल थाना गंधवानी को पकड़ लिया गया बादपिकअप वाहन क्रमांक MP11G1262 से 75 पेटी बोल्ट केन  बियर*जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)संशोधन 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 5,80,000/-* रु  है।

आबकारी अधिकारी राय ने पकड़ी अवैध शराब

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  आर.एस. राय, प्रशांत मंडलोई,आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, राजेन्द्र सिंह चौहान, मुनेन्द्र जादौन तथा आबकारी आरक्षक कैलाश यादव,जोत सिंह मावी,रतना अमलियार की टीम के द्वारा की गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News