14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया | 14 february ko matr pitr poojan divas manaya

14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया

14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया

धरमपुरी (गौतम केवट) - कोन कहता है आसमान में छेद नहीं होता,एक पत्थर तो उछालो यारों कहते हैं शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है बस मन में एक जुनून जज्बा चाहिए भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए एक ऐसी ही शुरुआत की गई है समय जरूर लगेगा लेकिन परिणाम सामने है 14 फरवरी वैलेंटाइन डे जैसी गलत परंपरा जो हमारे हिंदू संस्कृति को बदनाम कर रही है जो वर्षों से चली आ रही है इस गलत परंपरा को समाप्त करने का बीड़ा हमने उठा लिया है आने वाले समय में 14 फरवरी पूरे विश्व में मातृ पितृ दिवस डे होगा।

14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया

 बेटी साक्षी परमार ने की ऐसी ही शुरुआत

शहर ही नहीं गांव मे भी 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस मनाने की शुरुआत हो चुकी है। ग्राम नर्मदा नगर मे बेटी साक्षी परमार ने अपने पिता मोतीलाल परमार व अपनी माता की मातृ पितृ के इस पावन दीवस पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया वही अपने दादा और दादी की भी पूजा अर्चना की गई साथ ही मोतीलाल परमार के द्वारा अपने पिता वह अपनी स्वर्गीय माता जी को फूल माला पहनाकर उनका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post