वैक्सीनेशन शिविर में अनुपस्थित रहे सचिव एवं सहायक सचिव
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - ग्राम पंचायत नादखेड़ा में आज दिनांक 13 जनवरी 2022 को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन था जिसमे पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों की यह जिम्मेदारी है कि वे ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे लोगों की सूची प्राप्त करके उनका वैक्सीनेशन कराएं। वर्तमान में जिले में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों में भी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। इसलिए निगरानी समिति की यह जिम्मेदारी है कि वह किशोर और किशोरियों को भी वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित करें।
लेकिन सचिव सिकदार रावत और सहायक सचिव सचिन सावरकर दोनो अनुपस्थित थे। सहायक सचिव से जब फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मै बुरहानपुर शहर आया हु। सचिव का फोन कवरेज के बाहर आ रहा था। ड्यूटी पर उपस्थित कोटवार ने बताया कि सचिव साहब आज आए नही। ग्रामीणों से चर्चा करने पर पता चला कि वो आज आए नही है। जहाँ एक ओर श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा कोरोना को हराने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। वही कुछ इस तरह की लापरवाही कर वैक्सीनेशन को पूर्ण करने के मिशन को कमजोर कर रहे है। अब देखना है बड़े अधिकारी क्या करवाई करते है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*