जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा कों मारने के लिए 20 लाख की सुपारी, धार एसपी को दिया ज्ञापन
धरमपुरी (गौतम केवट) - गुरुवार को धार एसपी कार्यालय मैं एसपी साहब को जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देव राज मल्होत्रा को जान से मारने की 20 लाख की सुपारी देने वाले चार लोगों व 20 लाख की सुपारी लेने वालों के द्वारा धामनोद थाने पर पुलिस प्रशासन के सामने ठाकुर देव राज मल्होत्रा को मां बहन की गालियां दी गई जान से मार देंगे काट देंगे टुकड़े-टुकड़े कर देंगे कहने वाले 20 से 22 लोगों का वीडियो एसपी साहब को दिया गया और धार जिला जयस अध्यक्ष ठाकुर देव राज मल्होत्रा झाबुआ जिला जयस अध्यक्ष विजय डामोर, मांडव नगर प्रभारी घनश्याम ,बघेल, पीतमपुर जयस तहसील कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह ठाकुर, पीतमपुर तहसील सह सचिव सचिन चौहान, पीथमपुर तहसील सह प्रभारी दीपक बबेरिया, आयुष ओसारी, जिंगा भाई भाबर ने मिलकर सभी आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में ले और कठोर से कठोर कार्यवाही कि जाए और उचित दंड दिया जाए का एसपी साहब को ज्ञापन दिया गया ।
धार एसपी व मध्य प्रदेश सरकार से हाथ जोड़कर विनती है कि इसमें शामिल सभी षड्यंत्रकारी दोषियों पर कठोर से कठोर कारवाई की जाए और इस षड्यंत्र में शामिल अन्य समाज के लोगों पर एसटी एससी एक्ट के तहत कारवाई की जाए वह उचित दंड दिया जाए गुनहगारों को जल्द से जल्द हिरासत में ले अन्यथा जयस पूरे मध्यप्रदेश में ज्ञापन देगा और उग्र आंदोलन करेगा इसका जिम्मेदार मध्यप्रदेश शासन होगी । इन लोगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो यह लोग धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा के साथ हादसा कर सकते हैं व ठाकुर देवराज मल्होत्रा की जान को खतरा हो सकता है इसलिए जयस इन लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग करता है जयस आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*