उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई | Upswashtya kendr pr asha karyakartao ki bethak ayojit ki gai

उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई

उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित की गई

तिरला (बगदीराम चौहान) - धार जिले के विकासखंड तिरला के उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित की गई। जिसमे "कोरोना महामारी" व स्वच्छता पर आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही धार जिले मेें पूर्व में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं से आशा सहयोगी के पद हेतु उल्लेखनीय क्षेत्रों में आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। जिला कम्युनिस्टी मोबिलाईजर द्वारा अवगत कराया गया कि मैदानी स्तर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय निर्देशानुसार  तथा विकासखंड स्तर से नवीन क्षेत्र के निर्धारण की कार्यवाही उपरांत जिले के विकासखंड तिरला के उपस्वास्थ्य केन्द्र  सामु . स्वास्थ्य केंद्र तिरला एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र आहू चिखलिया ,पाडलिया ,सेमलीपुरा इन उपस्वास्थ्य केन्द्रों में नवीन आशा सहयोगी का चयन किया जाना है।  

बी एम ओ डॉ. अशोक कुमार पटेल के  द्वारा बैठक में सभी को सम्बन्धित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए  तथा बी सी एम सुरेखा परिहार के द्वारा नवीन आशा सहयोगी। चयन की प्रकिया  के बारे बताया गया व आवेदन कब तक किया जा सकता है कि समय सीमा बताई  आशा कार्यकर्ताओं  व आशा सुपरवाइसर  के सामने बीईई सुनील मुझालदा  के द्वारा पल्स पोलियो व दस्तक  अभियान के बारे में बताया बैठक के टीबीएच वहीं साधना ,टी बी के सुपरवाइर दुलेसिंह चौहान मलेरिया के सुपरवाइसर नवल सिंह जमरा, ब्लॉक डाटा एंट्री ऑपरेटर बबन चौहान आदि।

उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित की गई

बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments