उम्रदराज हो चले कांतिलाल भुरिया को मानसिक उपचार की जरुरत-जिकां अध्यक्ष पटेल | Umrdaraj ho chale kantilal bhuriya ko mansik upchar ki jarurat

उम्रदराज हो चले कांतिलाल भुरिया को मानसिक उपचार की जरुरत-जिकां अध्यक्ष पटेल

पुर्व कंेद्रिय मंत्री भुरिया की बयानबाजी का पटेल बंधुओं ने किया पलटवार

उम्रदराज हो चले कांतिलाल भुरिया को मानसिक उपचार की जरुरत-जिकां अध्यक्ष पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनो अलीराजपुर डाक बंगले में हुई पत्रकार वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं पटेल परिवार के खिलाफ की गई विवादित एवं अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर षनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल एवं अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे उन्होने कांतिलाल भुरिया पर कांगे्रस पार्टी मे परिवारवाद एवं गुटबाजी को बढावा देकर संगठन को कमजोर करने का आरौप लगाया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने सबसे पहले जिलेवासियो, मिडियाकर्मियो व कांग्रेस कार्यकताओ को नववर्ष की षुभकामनाए दी। पटेल ने बताया कि विगत दिनो अलीराजपुर मे पत्रकार वार्ता मे झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा मेरे एवं मेरे परिवार पर जो अनर्गल व विवादित टिप्पणी की है वह निंदनिय है। इस तरह की बयानबाजी से उनके मानसिक रुप से ग्रसित होने के अंदेषा लगता है। डाँ. विकांत भुरिया को उम्रदराज हो चले कांतिलाल भुरिया के मानसिक का उपचार करवाना चाहिए, जिससे उनका मानसिक संतुलन ठीक बना रहे। अगर डाँ. विकांत भुरिया ऐसा नहि कर सकते हे तो जिला कांग्रेस कमेटी एवं कार्यकर्ता चंदा करके उनके मानसिक का उपचार करवाने के लिए तैयार है। पटेल ने कहा कि उनके पिताश्री पुर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल एवं मामाश्री पुर्व विधायक स्व. मगनसिंह पटेल ने अलीराजपुर क्षैत्र व जिले मे कांग्रेस संगठन की रिति-निति को आमजनो मे कायम रखकर संगठन को जिंदा व सक्रियता बनाए रखी है। उन्होने जिले व क्षैत्र के लिए कई महत्वपुर्ण योगदान दिए है। यह बात जिले की जनता अच्छी तरह से भलीभाती जानती है। पटेल परिवार किसी के एहसान का मोहताज नही है, आज वह जो भी हे वह खुद के काबिलियत के दम पर है। पटेल ने बताया कि श्री भुरिया ने पत्रकार वार्ता मे कहा था कि अगर वह जोबट उपचुनाव मे वह नही होते तो महेष पटेल की जमानत जप्त हो जाती। मे उन्हे कहना चाहता हु कि कांग्रेस संगठन व हाईकमान ने उनको टिकट दिया ओर करिब 62 हजार से अधिक वोट लेकर आए। जबकि जोबट उपचुनाव मे कांतिलाल भुरिया ने भितरघात कर उन्हे हरवाने का काम किया है। जोबट उपचुनाव मे उनकी इस हार के लिए भुरिया परिवार पुरी तरह से जिम्मेदार है। जिसकी षिकायत उन्होने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व र्दििग्वजयसिंह को भी की है। भुरिया ने मेरे व परिवार के खिलाफ जो बयानबाजी की है उससे जिलेभर मे पार्टी के नेताओं व युवा कार्यकर्ताओं मे व्यापक आका्रंेष है। इसलिए आक्रोषस्वरुप जगह-जगह भुरिया का पुतला दहन किया जा रहा है। अलीराजपुर जिले मे भुरिया का कोई वजुद नही बचा है। कांतिलाल भुरिया ने जोबट उपचुनाव मे अपने भतिजे दिपक भुरिया को निर्दलिय नामांकन-पत्र दाखिल करवा दिया ओर कांग्रेस संगठन को आखरी समय तक उलझा कर रखा। भुरिया के इस तरह की बयानबाजी से अलीराजपुर जिले मे कांग्रेस संगठन कमजोर हुआ है, जिसकी वजह भुरिया परिवार है। मे पार्टी हाईकमान से मांग करता हु कि भुरिया को तत्काल पार्टी से बाहर निकाला जाए। श्री पटेल ने आरौप लगाया कि भाजपा सासंद डामोर द्धारा 600 करोड रुपए के महाघोटाले मे कांतिलाल भुरिया के लिप्त होने का अंदेषा भी है। क्योकि भुरिया उस समय क्षैत्रिय सासंद होकर कंेद्र सरकार मे मंत्री भी रहे थे। मे सीबीआई से इसकी जांच की मांग करता हु। पत्रकार वार्ता मे क्षैत्रिय विधायक मुकेष पटेल ने क्षैत्रवासियो को नुतन वर्ष की षुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने बताया कि कांतिलाल भुरिया हमारे वरिष्ठ व सम्मानिय नेता हे। मगर हमारे पटेल परिवार के खिलाफ उन्होने पत्रकार वार्ता मे जो बयानबाजी की हे मे उसकी निंदा करता हु। पटेल ने बताया कि मेरे पास भुरियाजी का मोबाईल आया था कि वह अलीराजपुर मे सांसद डामोर के खिलाफ पत्रकार वार्ता लेने आ रहे है। मेरे द्धारा उनको मना कर दिया था कि क्युकि उस दिन मेरे भांजे का अचानक निधन हो गया। हमारा पुरा परिवार उसी मे लगा हुआ था। भुरियाजी को सांसद गुमानसिह डामोर के खिलाफ पत्रकार वार्ता मे बोलना था। ऐसा नहि करते हुए वह हमारे पटेल परिवार के खिलाफ विवादित बयानबाजी करके चले गए। विधायक पटेल ने बताया कि भुरियाजी कहते फिरते हे कि मेने मुकेष पटेल को अलीराजपुर विधानसभा की टिकिट दिलाई है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने सर्वे के आधार पर टिकट का चयन किया था, जो मे सर्वे मे सबसे उपर था। जबकि भुरियाजी तो मेरे षुरु से विरोधी रहे है, यह तो अलीराजपुर जिले मे गुटबाजी को हवा देकर पार्टी से मुझे बाहर करवाने की असफल कोषिष भी की। भुरियाजी मुगाल्दे मे हे कि उन्होने टिकट दिलाकर जिताया है। मुझे मेरी विधानसभा की जनता ने आर्षिवाद देकर भारी मतो से विजय बनाया है। इस तरह की भाम्रक बाते करना भुरियाजी को षोभा नही देता है। पटेल परिवार कांग्रेस संगठन की रिती-निती के लिए सदेव सक्रिय है ओर आगे भीे रहेंगा। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाषचंद्र जेन, खर्षिद अली दिवान, राजेंद्र टवली, सुरेष सारडा, केलाष चैहान सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News