नए वर्ष पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में अभियंता वर्ग का स्नेह मिलन कार्यक्रम
बोरगांव (चेतन साहू) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के विश्व दर्शन भवन में .नए वर्ष के उपलक्ष्य में .अभियंता वर्ग का स्नेह मिलन कार्यक्रम किया गया
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के समुचित कैडर के इंजीनियर सब इंजीनियर तथा सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी .विभाग .के अभियंताओं की मौजूदगी में .दीप जलाकर एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कुमारी दिव्या के द्वारा नव वर्ष मंगल मिलन पर स्वागत गीत एवं .डांस प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रम्हाकुमारी गणेशी बहन जी .के द्वारा .आने वाली नवदुनिया में आध्यात्मिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें सभी इंजीनियर को बताया गया कि जहां पर विज्ञान की हदें समाप्त होती है वहां से अध्यात्म शुरु होता है एवं आध्यात्मिक के द्वारा भारत को एक नई रचनात्मक दिशा दी जा सकती है जिसमें समग्र विकास के साथ .मूल्य निष्ट समाज .वाले .युग का प्रादुर्भाव हो सके इसी दिशा में ब्रह्माकुमारी संस्थान विश्व की 140 देशों में अध्यात्म की अलख जगा रही है
इसी मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के .एसडीओ, सीएस राहंगडाले .और पीएचई विभाग के इंजीनियर शिशिर सोनी, एमपी बी के प्रमुख मनोज चौरे और .वीआर .राऊत सहायक अभियंता .दिनेश श्रीवास अपने अपने विचार व्यक्त किए वहीं आए हुए प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मान किया गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*