थाना प्रभारी नानपुर के द्वार ग्राम रक्षा समिति की बैठक रखी गई | Thana prabhari nanpur ke dvara gram raksha samiti ki bethak rakhi gai

थाना प्रभारी नानपुर के द्वार ग्राम रक्षा समिति की बैठक रखी गई 

थाना प्रभारी नानपुर के द्वार ग्राम रक्षा समिति की बैठक रखी गई

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपुर थाने में कल शाम को  नवनियुक्त  थाना प्रभारी भूपेंद्र  खरतीया के द्वारा ग्राम रक्षा समिति की बैठक  थाना परिषर में रखी गई जिसमें अवैध गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई सभी ग्रामीणों एवं सभी समाज के लोगों से ग्राम में शांति बनाए रखने एवं भाईचारे के साथ रहने की अपील की है।

थाना प्रभारी नानपुर के द्वार ग्राम रक्षा समिति की बैठक रखी गई

सबसे सबसे पहले 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया उसके बाद सभी ग्रामीणों से गांव की समस्याओं को बारी-बारी से पूछा गया शांति समिति की बैठक में नानपुर प्रेस क्लब  अध्यक्ष जितेंद्र वाणी राज सरपंच सावन सिंह मारू मुस्लिम समाज से सिराजुद्दीन पठान प्रदीप क्षीरसागर   माली समाज अध्य्क्ष व पत्रिका प्रतिनिधि गजानन्द माली प्रजापत समाज से राकेश प्रजापत पत्रकार मांगीलाल वर्मा  मनीष जैन वर्मा समाज से कौशल वर्मा  कन्हैया राय वाणी समाज से विजय वाणी अखिलेश वाणी  जितेन्द्र वाणी वह अन्य समाजसेवी बैठक में शामिल थे थाना प्रभारी नानपुर भूपेंद्र खरतिया ने बताया कि ग्राम में शरारती तत्वों व  तेज रफ्तार से बाइक चला रहे शरारती तत्व के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । सेजगाव रोड से पुलिस थाना ग्राउंड तक ट्राफिक व्यवस्था में सुधार किया जायेगा एवं साप्ताहिक बाजार के दिन व्यवस्थित दुकानें लगाने के लिए पंचायत को कहा जाएगा इससे भीड़ भाड़ ना हो पाए और ट्रैफिक व्यवस्था सही चलती रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post