श्रीमती भंडारी अध्यक्ष औरा सचिव मनोनीत
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - श्री जैन दिवाकर महिला मंडल चौपाटी के चुनाव पूर्व अध्यक्ष श्रीमती त्रिशला नादेचा, श्रीमती उषा कोलन श्रीमती रेखा सुराणा श्रीमती किरण जैन श्रीमती इंदु रांका तथा उपस्थित सभी सदस्यों के बीच सर्वानुमति से संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रीमती हेमलता भंडारी सचिव श्रीमती कुसुम औरा तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती शीला श्रीमाल का मनोनयन किया गया।
श्रीमती हेमलता भंडारी ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से धार्मिक गतिविधियां, प्रत्येक सप्ताह सामायिक करना प्रत्येक माह नवकार मंत्र के जाप, जीव दया, साधु संतो के दर्शन वंदन आदि जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसमें हम सब मिलजुल कर उसे पूरा करेंगे तथा अन्य सेवा कार्य भी करेंगे।
आप के मनोनयन पर श्री जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल चपडोद सचिव अतुल मेहता कोषाध्यक्ष पुखराज भंडारी,राजमलजी खारीवाल गामा सेठ ,सुरेश मेहता पारसमल बरढ़िया श्रेणिक नांदेचा वीरेंद्र रांका, प्रकाशजी बोथरा,अशोक रांका, पारस ओरा राजकुमार श्रीमाल सुभाष रांका आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मनोनीत सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। उक्त जानकारी पूर्व अध्यक्ष इन्दु रांका ने दी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*