श्री तीर्थ क्षेत्र रामाकोना के खुटाम्बा रेस्टहाउस में "द डार्क फिल्म" की शूटिंग शुरू
प्रोड्यूसर बालकरण पटेल एवं अभिनेत्री फरीदा सिद्दीकी का छिंदवाड़ा में फिल्म बनने का सपना हुआ पूरा
श्रीतीर्थ क्षेत्र ग्राम रामाकोना मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित खुटामा रेस्टहाउस में हॉरर फिल्म "द डार्क" की शूटिंग शुरू हो गयी।
बोरगांव (चतेन साहू) - हमारे प्रतिनिधि ने अभिनेत्री फरीदा सिद्दिकी से चर्चा की गई इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरा लंबे अरसे से सपना रहा है कि एक फिल्म की शूटिंग मेरे रहते हुए हमारे छिंदवाड़ा जिले में हो और आज पूरी मूवी केवल छिंदवाड़ा के खुटाम्बा, देवगढ़, तामिया में शूट हो रही है जिससे मैं बेहद खुश हूं।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा के समाज सेवी एवं फिल्म के प्रोड्यूसर बालकरण जी पटेल से चर्चा करने पर बताया कि हमारा सपना है कि छिंदवाड़ा को हम फिल्म सिटी बनाये इस ओर हम प्रयासरत है।
द डार्क मूवी के डायरेक्टर जितेंद्र गिल जब कर्नाटक, हैदराबाद, चंडीगढ़, बॉम्बे जैसी जगह घूमने पर भी उन्हें फिल्म के लिये उचित स्थल नही मिला तो उन्हें छिंदवाड़ा की जानकारी दी गई और छिंदवाड़ा में फिल्म स्पॉट देखने के लिए बुलाया जैसे ही सभी स्थल डायरेक्टर ने देखे तो उन्होंने छिंदवाड़ा के खुटामा, देवगढ़, तामिया में फिल्म की शूटिंग करने के लिए हामी भर दी और हमारा छिंदवाड़ा में फिल्म बनाने का भी सपना पूरा हो गया।
बड़े सौभाग्य की बात है कि पहले दिन की शुरुआत खुटामा रेस्टहाउस से हुई है।
*सम्पूर्ण फिल्म में ये रहेंगे किरदार*
छिंदवाड़ा में बन रही द डार्क मूवी में मुख्य किरदार किरण कुमार, फरीदा सिद्दिकी, छिंदवाड़ा के एक्टर यश हुड, अभिनेत्रियो में स्वाति शर्मा, ममता मनारिया, हर्षिता रोहिला, आसिफ खान, मुश्ताक खान, तो वही मेहमूद बक्शी द्वारा फाइट मास।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*