क्षत्रिय माहोरे कलार महासभा द्वारा पवन माहौरे की रिहाई को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन | Shatriya mahore kalar mahasabha dvara pavan mahore ki rihai ko lekar collector evam sp ko sopa gyapan

क्षत्रिय माहोरे कलार महासभा द्वारा पवन माहौरे की रिहाई को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन

क्षत्रिय माहोरे कलार महासभा द्वारा पवन माहौरे की रिहाई को लेकर  कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - क्षत्रिय माहोरे कलार महासभा द्वारा पवन माहौरे की रिहाई को लेकर छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा गया ज्ञापन निष्पक्ष जांच की मांग छिंदवाड़ा विगत दिनों पवन माहोरे एवं नरेंद्र माहोरे निवासी पातालेश्वर के विरुद्ध पुलिस द्वारा गंभीर अपराध की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामला बनाया गया था जिसको देखते हुए एवं इनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए रहवासियों द्वारा एवं सामाजिक लोगों के द्वारा लगातार उनकी रिहाई के लिए ज्ञापन एवं आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

छत्रिय माहोरे कलार महासभा के सदस्यों द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं छिंदवाड़ा एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच करवाने की एवं पवन माहोरे को रिहा करवाने की मांग की गई वहीं कांग्रेस कार्यालय छिंदवाड़ा में ज्ञापन के माध्यम से निष्पक्ष जांच करने क्षत्रिय समाज ने मांग रखी है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post