म्रत्युभोज में आए मेहमानो को चोकी प्रभारी ने मास्क वितरित किए | Mrityu bhij main aaye mehmano ko choki prabhari ne mask vitrit kiye

म्रत्युभोज में आए मेहमानो को चोकी प्रभारी ने मास्क वितरित किए

बस का इंतजार कर रहे थे, चोकी प्रभारी ने मास्क देकर कहा कि कोविंड से बचना हे तो मास्क जरुर लगाए 

म्रत्युभोज में आए मेहमानो को चोकी प्रभारी ने मास्क वितरित किए

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - कोरोना की तीसरी लहर की आहट से प्रशासन चौकन्ना हो गया है|प्रशासन द्वारा कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है|इसी के तहत  कोविड-19 नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है|संक्रमण से बचने के लिए सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करना एवं मास्क पहनना अनिर्वाय किया गया है,लेकिन इसके बावजूद भी लोग मास्क नही पहन रहे है| इसी तरह का नजारा ग्राम काटकूट में देखा गया|जहा गोविंद चारण के मृत्युभोज कार्यक्रम में आए मेहमान,जब वापस अपने घर जा रहे थे तो सभी बस का इंतजार करने के लिए काटकूट के बस स्टेशन पर खड़े थे| तभी भ्रमण के दौरान अचानक चोकी प्रभारी भोजराम परमार ने लोगो को बैठे देखा तो उनके पास जाकर पूछताछ की|और कहा की आपको पता नही है,कोरोना चल रहा है,मास्क पहनना अनिर्वाय है|बस का इंतजार करने के लिए बैठे लोगो ने कहा कि हम काटकूट में गोविद चरण के म्रत्युभोज कार्य्रकम में आए थे,हमारे पार मास्क नही है|अब आगे हम ध्यान रखेगे|तुरंत ही चोकी प्रभारी ने सभी लोगो को मास्क का वितरण किया|और कहा कि घर से मास्क पहनकर ही निकला करो|इस दौरान लोगो ने चोकी प्रभारी भोजराम परमार को धन्यवाद दिया|

म्रत्युभोज में आए मेहमानो को चोकी प्रभारी ने मास्क वितरित किए

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News