मोहन बड़ोदिया में मिली कोरोना संक्रमित महिला, नगर में फिर लौट कोरोना
मो.बड़ोदिया/शाजापुर (मनोज हांडे) - कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता झेलने के बाद मोहन बड़ोदिया शिवाजी कॉलोनी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को महिला कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने शासकीय अस्पताल गई थी जहां कोरोना की जांच कर रही टीम ने उसका आरटीपीसीआर जांच केे लिए सिंपल मैं लिया था। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी आते ही नगर में हड़कंप मच गया। तत्काल स्वास्थ्य अमले द्वारा महिला को होम आइसोलेशन की सलाह देकर मेडिकल किट दी गई। साथ ही मरीज को सभी तरह की हिदायत रखने की सलाह और समझाइश दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर पर मौजूद एवं मरीज के संपर्क में आए 16 लोगों के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए उन्होंने मरीज के स्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। हालांकि स्वास्थ्य्य विभाग का कहना हैै कि मरीज के हालात ठीक है और उसमें बीमारी के लक्षण भी नहीं है। जो लोग मरीज के संपर्क में आए उन 16 लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अजीत राव ने बताया कि मोहन बड़ोदिया शिवाजी कॉलोनी की महिला महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी उक्त महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही समस्त हिदायत भी दी गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क का उपयोग करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, साबुन से हाथों को धोए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*