लोखण्डिया मोती माता मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन करने की मिली अनुमति
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं राज्य मंत्री सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू के प्रयासों से लोखण्डिया मोती माता मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन करने की मिली अनुमति
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - प्रति वर्षानुसार ग्राम लोखण्डिया में बंजारा समाज की कुलदेवी मोती माता की पूजा अर्चना एव दर्शन की परम्परा चलती आ रही है कोरोना के चलते इस वर्ष भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियो को दर्शन हेतु आने जाने की अनुमति प्रदान की गई। अपर कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गजराज राठौड़, भाजपा नेता श्री संजय पाटिल, मातापुर के उपसरपंच श्री अश्विन भाई एवं भाजपा कार्यकर्ता के हाथ अनुमति पत्र सौपते हुए दर्शन की अनुमति 17 जनवरी से 21 जनवरी तक दी गई है।
लोखण्डिया मोती माता मंदिर में दर्शन करने के लिए कोविड से बचाव के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा। इसके लिए पूरी तैयारी की जाएगी साथ ही मोती माता के दर्शन के लिए कोरोना रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन कराना भी मंदिर व्यवस्थापकों के लिए जरूरी है। श्रद्धालुओं को मास्क व सैनिटाइज की व्यवस्था के साथ मां के दर्शन करने होगे। दर्शन के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा, साथ ही लोगों का मेडिकल चेकअप के बाद ही दर्शन की अनुमति मिलेगी। मास्क का इस्तेमाल करना भी जरूरी है व्यस्थापको द्वारा बताया कि शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइज के इस्तेमाल के साथ मां का दर्शन किया जा सकेगा। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएगे ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments