केसुर में वैक्सीनेशन का हुआ महा आयोजन
केसूर (नितेश परमार) - शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसूर में वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 15 से 18 वर्ष की उम्र तक के समस्त छात्रों को वैक्सीनेट किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ विभाग से तीस गांव पी एच सी से डॉक्टर प्रज्ञा पंचोली मौजूद रहे,,संकुल प्राचार्य श्री बाबूसिंह नायक ने समस्त छात्रों को वेक्सीन लगवाने हेतु 4 दिन पूर्व से ही प्रेरित किया जा रहा था 438 वैक्सीनेशन में से 78 बच्चो को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी कार्य में संस्था के वरिष्ठ अध्यापक धरमसिंह चौहान नोडल अधिकारी रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
dhar-nimad