हर उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मुखर होना अत्यंत जरूरी - श्रीमतीं शर्मिला चौहान | Har utpidan ke khilaf mukhar hona atyant jaruri

हर उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मुखर होना अत्यंत जरूरी - श्रीमतीं शर्मिला चौहान

हाईस्कूल राजावाट में बालिका सशक्तिकरण प्रशिक्षण का आयोजन

हर उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मुखर होना अत्यंत जरूरी - श्रीमतीं शर्मिला चौहान

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - समाज मे महिलाओं खासकर किशोर उम्र की बालिकाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है, खासकर बालिकाओं को अपने प्रति होने वाले हर दुर्व्यवहार के प्रति जागरूक रहकर सख़्ती से प्रतिकार करने और मुखर बनने का आत्मविश्वास होना चाहिए। बालिकाओं में अपराधों की घटनाओं में काफी सारे प्रकरणों में निकट परिचित अथवा रिश्तेदारों के संलग्न होने की घटनाएं भी सामने आई है, इसके कारण हर व्यक्ति पर शीघ्रता से विश्वास नही करना चाहिए। उपरोक्त विचार श्रीमतीं शर्मिला चौहान (निरीक्षक) महिला थाना आलीराजपुर ने मिशन सुप्रभात के अंतर्गत शा.हाईस्कूल राजावाट में  आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।महिला प्रधान आरक्षक श्रीमतीं सुधा सोलंकी ने बालिकाओं को अपने प्रति होने वाले अच्छे स्पर्श एवं गंदे स्पर्श की जानकारी देते हुए तत्काल प्रतिकार करने हेतु जागरूक किया गया। प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर द्वारा सोशल मीडिया पर भी अपरिचितों से मित्रता बनाने में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला प्रधान आरक्षक श्रीमतीं अनिता कनेश, श्रीमतीं पारली सोलंकी, श्री मुकेश देवड़ा, श्री कमलेश चौहान, श्री मितेश वरिया, श्री दिनेश चौहान उपस्थित थे। श्रीमतीं ज्योत्स्ना चोंगड़ द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

हर उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मुखर होना अत्यंत जरूरी - श्रीमतीं शर्मिला चौहान

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News