बडवाह के नर्सिंग कालेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए
बडवाह (विशाल कुमरावत) - स्थानीय महाविद्यालय नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस अलकापुरी परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस का विधिवत आयोजन किया गया। जिसमे संस्था प्रमुख डॉ पवन कुमार कलासुआ द्वारा राष्ट्र संत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया जाया जिसमे संस्था प्रमुख द्वारा संस्था छात्र छात्राओं को स्वामीजी के आदर्शो का अपना कर जीवन की नैतिक मूल्यों के आधार पर आगे बड़ने की प्रेरणा दी गई। संस्था की प्राचार्य डॉ रेशमा लाल द्वारा छात्र छात्राओं को विधिवत सूर्य नमस्कार करवा कर । जीवन में नवीन ऊर्जा को प्राप्त कर जीने की कला सिखाई गई। कार्यकर्म का संचालन संस्था के अध्यापक श्रीमती पिंकी मालग्या महिमा राय द्वारा किया गया।
एवम समापन स्टाफ मनोरमा यादव ,राहुल व्यास ,कमल कलासुआ ,साजन अचनारे ,देवकीनंदन ने सामूहिक राष्ट्र गान के साथ किया।
* जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*