आगमन प्राइम मंच द्वारा संजय वर्मा "दृष्टि" को द्वितीय पुरस्कार | Agman prime manch dvara sanjay verma drishti ko dvitiya puraskar

आगमन प्राइम मंच द्वारा संजय वर्मा "दृष्टि" को द्वितीय पुरस्कार

आगमन प्राइम मंच द्वारा संजय वर्मा "दृष्टि" को द्वितीय पुरस्कार

मनावर (पवन प्रजापत) - सोशल मीडिया पर आगमन प्राइम द्वारा दिनांक 6-1-2022 को आयोजित चित्र काव्य प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा "दृष्टि" को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।आगमन प्राइम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष-पवन जैन, राष्ट्रीय महासचिव-कुलदीप कोर ,प्रोम्प्ट इन चार्ज-भारती विभूति द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर।उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा "दृष्टि" की रचनाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में लगभग 45 वर्षो से निरन्तर प्रकाशित होकर इन्हे अब तक 151 सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post