जिला जेल में संपन्न हुआ कार्यक्रम, जेल में सजा काट रहे 45 बंदियों को 30 दिन की सजा में माफी दी गई
शाजापुर (मनोज हांडे) - नववर्ष के शुभारंभ पर अच्छे आचरण के लिए जिला जेल में सजा काट रहे 45 बंदियों को 30 दिन की सजा में माफी दी गई। जिला जेल में संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रधान जिला न्याधीश श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी एवं अधीक्षक जेल श्रीमती शैली कनाश, उप अधीक्षक जेल श्री जीएस गौतम भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने सजा में माफी पाने वाले बंदियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य बंदी में अपने आचरण में सुधार लाएं और शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें। इस मौके पर उन्होंने सभी बंदियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अच्छे आचरण के कारण 45 बंदियों को सजा में दी गई 30 दिन की माफी की घोषणा करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अन्य बंदियों से भी अच्छा आचरण करने के लिए कहा। इस मौके पर उन्होंने भी बंदियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन उप अधीक्षक श्री गौतम ने किया तथा उपस्थित अतिथियों के प्रति जेल चिकित्सक डॉ. सी.के. चक्रवति ने आभार माना।
जेल का निरीक्षण एवं महिला बंदियों से चर्चा
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र देवड़ा ने जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में निरूद्ध महिला बंदियों से चर्चा भी की। जेल में बंद महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जाँच के लिए प्रति सप्ताह महिला चिकित्सक की विजिट कराने के निर्देश प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिये।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*