भारतीय किसान संघ के दयाराम पाटीदार राज्य विद्युत सलाहकार समिति के 3 वर्ष के लिए पदेन सदस्य नियुक्त
तिरला (बगदीराम चौहान) - भारतीय किसान संघ के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष एवं धार जिले के बुधिया खेड़ी (मनावर) गांव के निवासी दयाराम पाटीदार को विद्युत नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति का 3 वर्ष के लिए पदेन सदस्य नियुक्त किया गया , नियुक्ति पर भारतीय किसान संघ जिला धार की ओर से हार्दिक बधाई दी गई।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमोल पाटीदार द्वारा दी गई। तिरला से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687
0 Comments