ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा 2021 की विदाई और 2022 की बधाई कार्यक्रम आयोजित | Bhramkumari ishwariya vidhyalay ki sthaniy shakha dvara 2021 ki vidai

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा 2021 की विदाई और 2022 की बधाई कार्यक्रम आयोजित 

मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले की तहसील मनावर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा 2021 की विदाई और 2022 की बधाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया और सरस्वती वंदना भाई राजा पाठक द्वारा प्रस्तुत की गई  मनावर नगर के प्रबुद्ध नागरिक और मनावर सिंघाना उमरबन सेवा केंद्र के भाई बहन उपस्थित रहे विशेष रूप से इस कार्यक्रम के अंतर्गत कैलाश मुकाती नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, अनिल तोमर और वरिष्ठ पत्रकार स्वप्निल शर्मा, पवन प्रजापत, कुलदीप चौहान, फिरोज खान ,कलीम खान, दिनेश भाई पाटीदार और संगठन के सदस्यों का आत्मस्मृति का तिलक पुष्पगुच्छ और ईश्वरी वरदानो के चित्र देखकर ब्रम्हाकुमारी सुंदरी दीदी कावेरी सोनाली दीदी ने सम्मान किया और मूल्य निष्ट समाज की स्थापना में पत्रकारिता की भूमिका अहम होती है महाभारत काल से ही यह पत्रकारिता चल रही है, सुंदरी दीदी ने संस्था का परिचय दीया और बताया कि पिछले 21 वर्षों से ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के भाई बहन जन जन तक ईश्वरी संदेश देने का कार्य कर रहे हैं यह संदेश पाकर के सभी भाई बहन ने घर परिवार में रहते जीवन में सुख शांति प्राप्त कर सकते हैं, कैलाश मुकाती ने कार्यक्रम का संचालन सिंघाना से पधारे मुकेश मेहता नेशनल मोटिवेट ने किया कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी भाई बहनों को नए वर्ष नए जीवन और नवयुग की बधाइयां शुभकामनाएं और सभी भाई बहनों को ब्रह्मा भोजन भी कराया गया आभार संस्था के सेवा धारी भाई गणपत ने माना ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments