सामाजिक संस्था न्यायाश्रय 2 वर्षीय टीम गठित
एडवोकेट कविता हर्ने और नितिन उदासी मनोनीत
इंदौर (राहुल सुखानी) - कानून के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था न्यायाश्रय की 2 वर्षीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें संस्था अध्यक्ष पंकज वाधवानी (एडवोकेट एवं लॉ प्रोफेसर) द्वारा अधिवक्ता श्रीमती कविता हर्ने को लीगल क्लीनिक प्रभारी और नितिन उदासी एडवोकेट को आरटीआई प्रभारी मनोनीत किया गया है।
कार्यकारिणी सदस्यों में सलमा सुल्ताना, संजय चौहान, सुधीर नायक, संदीप यादव, गोपाल साहू, सावन यादव, राम, इत्यादि को मनोनीत किया गया है यह कार्यकारिणी वर्ष 2022 से 2023 के लिए गठित की गई है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
indore