व्यापारी एसोसिशन ने एसडीएम श्री कलेश का स्वागत कर नगर के विकास कार्य को लेकर चर्चा की
राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - नगर के व्यापारी एसोसिशन प्रतिनिधिमंडल ने सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व पार्षद निलेश सोनी के नेतृत्व में एसडीएम श्री बीएल कलेश का स्वागत किया।
विगत देढ़ माह से आदर्श रोड़ कार्य के चलते बस स्टैंड बन्द था।
जिस पर माननीय मंत्री श्री राजवर्धनसिहजी दत्तीगांव ने कलेक्टर श्री जैन व एसडीएम श्री कलेश से चर्चाकर त्वरित निराकरण के लिए कहा था।जिस पर एसडीएम श्री कलेश ने नगर परिषद में व्यापारी व मुख्य पालिका अधिकारी व अध्यक्ष से मीटिंग कर बस स्टैण्ड प्रारम्भ करवाया।
सभी व्यापारीगण ने एसडीएम श्री कलेश को धन्यवाद प्रेषित कर स्वागत किया।
*नगर की समस्याओं व विकास को लेकर चर्चा*
एसडीएम श्री कलेश से नगर की ट्रैफिक समस्या निराकरण हेतु पार्किंग व्यवस्था,शासकीय हॉस्पिटल में सुविधाएं ,व विकास कार्य ,खेल स्टेडियम व हाट बाजार ,सब्जी मण्डी को लेकर जगह की मांग व निर्माण किए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिस पर एसडीएम श्री कलेश ने नगर विकास का पूर्ण रोडमेप बनाकर कार्य करने व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
*स्व.राजा श्री प्रेमसिहजी दत्तीगांव स्मृति सब्जी मण्डी बने*
पूर्व पार्षद निलेश सोनी ने अवगत करवाया की 2005 से 2010 की परिषद में सब्जी मंडी स्व.राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव के नाम से निर्माण किए जाने को लेकर बैठक में प्रस्ताव पारित है।
क्षेत्र के लोकप्रिय नेता की स्मृति में सब्जी मण्डी का सुव्यवस्थित निर्माण किया जाए।इस हेतु जगह को लेकर भी चर्चा हुई है।
साथ ही खेल स्टेडियम ,हाट बाजार स्थल,पार्किंग स्थल के लिए जगह को लेकर चर्चा हुई।शासकीय हॉस्पिटल में सुविधाए जुटाने व निर्माण कार्य हेतु चर्चा हुई।
पूर्व पार्षद निलेश सोनी ने कहा कि विकास कार्य हेतु कैबिनेट मंन्त्री श्री राजवर्धनसिहजी दत्तीगांव का पूर्ण सहयोग रहेगा।
*नपा का टैक्स माफ हो*
पूर्व पार्षद निलेश सोनी ने कहा कि विगत देढ़ माह से बस स्टैंड बन्द था और दो वर्षों से कोरोना के चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बस स्टैंड के ठेला,घुमटी व समस्त व्यापारियों का विगत वर्ष व आगामी वर्ष का हाउस टैक्स,दुकान टैक्स, जलकर व बाजार बैठक की राशि नगर परिषद माफ करे।ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी दिलीप फरबदा,ऋषभदेव मोतीलाल ट्रस्ट ट्रस्टी सुरेश कांग्रेसा,पूर्व विधायक प्रति.प्रफुल रावल,सराफा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी,सहसचिव सोंनिक सराफ,पूर्व पार्षद प्रति.नरेश मामा, उज्ज्वल भारत अभियान जिला अध्यक्ष गौरव सराफ,आजाद फरबदा,मनोज सराफ,हेमन्त रोकड़िया,जगदीश सोनी,पत्रकार अक्षय भंडारी आदि उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*