नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने फिर एक बार अपनी सादगी का परिचय दिया
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - मोदी सरकार में सांसद बने श्री ज्ञानेश्वर पाटिल अपनी सादगी के लिए चर्चे अक्सर सुनने मिलते रहते है। इनकी तो पहचान ही साधा जीवन उच्च विचार के वाक्य को फलीभूत करती है। शनिवार को फिर एक बार इनसे जुड़े एक मामले ने सभी को थाम कर रख दिया। खंडवा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने फिर एक बार अपनी सादगी का दिया परिचय
श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और उनकी पत्नी दिल्ली में शपथ ग्रहण करने के पश्चात सचखंड एक्सप्रेस से देर रात जब बुरहानपुर पहुँचे तो स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया और उनसे पूछा गया कि उनकी कार कहाँ खड़ी है तब उन्होंने कहा कि कार की आवश्यकता नही है मैं ऑटो से घर जाऊँगा इतनी रात किसी को परेशान करने की आवश्यकता नही है स्टेशन से बाहर आते ही ऑटो चालक को आवाज देकर अपने निवास स्थान चलने को कहाँ| बिना कोई सूचना, प्रोग्राम के अचानक रेल्वे स्टेशन से बाहर निकलते ही सामान्य व्यवहार के तहत ऑटो बुलाकर घर के लिए निकले।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*