विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खकनार तहसील में कार्यक्रम आयोजित | Vishv divyang divas ke avsar pr khaknar tahsil main karyakram ayojit

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खकनार तहसील में कार्यक्रम आयोजित

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खकनार तहसील में कार्यक्रम आयोजित

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जनपद शिक्षा केंद्र,खकनार* के द्वारा *_दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद एवं सामर्थ प्रदर्शन प्रतियोगिता_* का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खकनार के प्रांगण में दिनांक *01/12/2021* को *कोविड-19 के गाइड लाइन* का पालन करते हुए किया गया । जिसमें विकासखंड के सभी स्कूलों में अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन बच्चे एवं उनके पालक उपस्थित हुए। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत *100 मीटर की रेस,नींबू चम्मच रेस, चेयर रेस का आयोजन किया गया एवं चित्रकला, रंगोली, मेहंदी कार्यक्रम* भी आयोजित किया गया जिसमें सभी दिव्यांग (अस्थि बाधित, दृष्टिबाधित , मुखबधिर ,सिलेबल पॉलिसी) छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खकनार तहसील में कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे विधायक प्रतिनिधि श्री हिम्मत निकम के द्वारा किया गया जिसमें ग्राम पंचायत खकनार खुर्द के सरपंच श्री अशोक पटेल, जनपद शिक्षा केंद्र खकनार से बीआरसी श्री प्रदीप खेड़कर,बीएसी श्री जयप्रकाश खन्ना,श्री अशोक वानखेडे एवं एम आर सी श्री नितिन पालीवाल उपस्थित रहे।

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खकनार तहसील में कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र छात्राओं को लंचबॉक्स टिफिन वितरित किया गया एवं उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments