विकासखंड स्तरीय विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन
तिरला (बगदीराम चौहान) - विश्व दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड स्तरीय पर दिनांक 02.12.2021 को किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकुद व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीना विक्रम वर्मा विधायक धार, मालती मोहन पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष धार, अमित पाटीदार भाजपा मण्डल अध्यक्ष तिरला, संजय मुकाती, प्रदीप पाटीदार, आरती पटेल, श्याम गोस्वामी, शुभम पाटीदार, महेश रघुवंशी आदि अतिथिगण मौजुद रहे। कार्यक्रम का शुभांरश मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रजल्वित करके किया गया। एक दिवसीय आयोजन के दौरान दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उन्हें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार वितरित अतिथिगण द्वारा किया गया। कार्यक्रम को नीना वर्मा विधायक धार, मालती पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष धार, अमित पाटीदार भाजपा मण्डल अध्यक्ष तिरला द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री राम चौहान, राधा डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महो. तिरला, सीमा मिश्रा प्राचार्य उत्कृष्ट तिरला, कल्पना नालकर प्राचार्य कन्या हाईस्कूल तिरला, बी.ए.सी. सुषमा गोसर, युगल किशोर शर्मा, अर्जुन रावत, बी.जी.सी. रेखा यादव, दिव्यांग प्रभारी एम.आर.सी. कामिनी लिखार, अन्तरसिंह डोडवे, धर्मेन्द्र चौहान, अरविन्द बीरभान, जनशिक्षक, संजय शेखावत, रामेश्वर चौहान, लालसिंह पटेल, भारतंिसंह मण्डलोई, भुवानसिंह परमार, कालु सौलंकी, बद्रीनारायण धुंध, राजेश गोयल, चन्द्रशेखर प्रजापत आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सुषमा गोसर व जीवन मकवाना ने किया तथा आभार खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री राम चौहान ने किया। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ किया गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*