टंट्या मामा की शहादत को अनोखी मांग के साथ नमन किया | Tantaya mama ki shahadat ko anokhi mang ke sath naman kiya

टंट्या मामा की शहादत को अनोखी मांग के साथ नमन किया

शहादत दिवस को समाज की सँस्कृति के सरंक्षण दिवस के रूप में याद करा जाए

टंट्या मामा की शहादत को अनोखी मांग के साथ नमन किया

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - हामु आखा आदिवासी छे, हामु एक छे ।इसी उदघोष के साथ आज नानपुर सहित आस पास के आदिवासी समाज के युवाओं ने टंट्या मामा की शहादत दिवस के अवसर पर आयोजन में दिखा। 

समाज सेवक संजय कलेश (वास्कल) और मूलसिंह चौहान तीती  (नानपुर) के मार्गदर्शन में शहादत दिवस मनाया गया महामानव, भगवान शहीद टंट्या मामा भील (रॉबिन हुड) जिन्होंने आपने दम खम से हजारो आपसी झगड़ो को ग्रामसभा के माध्यम से समाधान के कई कार्य किया जो आदिवासी समाज के लिए गर्व व अनुकरणीय का विषय है।

टंट्या मामा की शहादत को अनोखी मांग के साथ नमन किया

उस गौरव मय परम्परा के अनुसार उनके श्री चरणों को प्रणाम करते हैं ।

उसी परम्परा को आज हम सभी आदिवासी क्षेत्रों में  समाज को बांटने व संस्कृति को विमुख करने के प्रयास को नकारते हुए ।

हम अपनी जमीन, जंगलऔर जल के  संरक्षण के साथ संकल्प धारण कर चलने का प्रयास कर रहें हैं ।

यह बात  तँत्या मामा पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उभरी।

          इसी तारतम्य में नानपुर के आदिवासी संगठन द्वारा  आयोजित कार्यक्रम में सँस्कृति बचाओ अभियान चलाकर जो योजना शासन प्रशासन द्वारा चल रही है ,उसका लाभ सच्चाई के साथ पहुंचना उद्देश्य होगा .

साईंधाम परिसर में उनकी फोटो पर माल्यार्पण, अगरबत्ती और आदिवासी रीति अनुसार महुआ की दारू का धार डालकर संजय कलेश (वास्कल) और मूलसिंह चौहान ढाबा नानपुर के सानिध्य में उन्हें आदरांजली समाज सेवक मोहित बघेल, विकास बारीक,रेम सिंह किराड़े दसरथ चौहान सुनील सोलांकी महेश चौहान राकेश चोहान जितेंद्र कलेश रवि कलेश रुमाल कलेश गगनदीप पटेल पंकज कलेश  दिलीप वसुनिया, सुरसिंह चौहान, पप्पी चौहान, नितेश चौहान, जितेंद्र कलेश, कैलाश भंवर आदि ने दी ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News