सेव द चिल्ड्रन संस्था के सुरक्षित स्कूल वापसी अभियान के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मनावर (पवन प्रजापत) - सेव द चिल्ड्रन संस्था के सुरक्षित स्कूल वापसी अभियान रथ को एसडीओपी धीरज बब्बर एवं बीईओ भारत जांचपुरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रथ मनावर ब्लॉक के विभिन्न गावों मे जाकर ऑडियो व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों की सुरक्षित स्कूल वापसी कैसे हो, साथ ही कोरोना के नियम के तहत क्या क्या सावधानी बच्चों व उनके अभिभावको को बच्चों को स्कूल भेजते समय रखना है के बारे मे जानकारी उक्त रथ के माध्यम से दी जाएगी। एसडीओपी धीरज बब्बर ने कहा कि, संस्था का यह कदम सराहनीय है एवं जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक से समाज के लोग जागरूक होंगे, एवं बच्चों का स्कूल में ठहराव सुनिश्चित करेंगे। बीईओ भारत जांचपुरे ने कहा की शिक्षा का अधिकार हर बच्चो को मिलना चाहिए।
बीआरसी अजय कुमार मुवेल ने कहा की इस अभियान से बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने मे मदद मिलेगी । सेव द चिल्ड्रन के परियोजना समन्वयक उत्तम शर्मा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान रथ के माध्यम से मनावर ब्लॉक के गांवों जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति बच्चो एवं समाजजनों को जागरूक किया जायेगा, ताकि बच्चे बाल श्रम में न लगे एवं स्कूल में आकर शिक्षा ले, इस अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसी अजय मुवेल, बीएसी भारत कुमार बर्फा, द्वारा शासकीय प्राथमिक स्कूल जगन्नाथपुरा (मनावर) से शिक्षक, बच्चे तथा सेव द चिल्ड्रन संस्था से परियोजना समन्वयक देव राजपूत एवं रविन्द्र दाक्षे, फील्ड सुपरवाइजर महेश कोटे उपस्थिति रहे |
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*