वैक्सीनेशन महा अभियान 8 दिसंबर को, 45000 वैक्सीन लगाए जाएंगे, कलेक्टर ने बैठक ली | Vaccination maha abhiyan 8 december ko

वैक्सीनेशन महा अभियान 8 दिसंबर को, 45000 वैक्सीन लगाए जाएंगे, कलेक्टर ने बैठक ली

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान 8 दिसंबर को भी जिले में आयोजित होगा इस दौरान 45000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है इसे लेकर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों की बैठक ली अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की कलेक्टर ने खासतौर पर पिछले महा अभियान मै कमजोर परफारमेंस वाले नोडल अधिकारियों से चर्चा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की गई चर्चा में कलेक्टर ने माइक्रो प्लान के साथ नियोजित ढंग से कार्य करने के निर्देश सभी नोडल को दिए 

कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान  क्रियान्वयन के लिए रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही वैक्सीनेशन की पोर्टल पर एंट्री समय सीमा में करने के लिए निर्देशित किया पिछले महा अभियान में ठीक से कार्य नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों से पूछा कि उनके द्वारा अपेक्षित कार्य क्यों नहीं किया गया इनमें शामिल खंड स्रोत समन्वयक प्रदीप बेस आलोट की जन शिक्षक सुश्री संगीता जैन सुश्री शांता पोरवाल सुपरवाइजर सुश्रीधापू मालवीय सीडीपीओ श्री विवेक पाटीदार ताल सीएमओ श्रीकन्हैयालाल सूर्यवंशी जावरा नायब तहसीलदार श्री श्रीमालसहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री इंदर सिंह मंडलोई सैलाना जनपद सीईओ श्री नलवाया से चर्चा करते हुए 8 दिसंबर के महा अभियान में दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिए उक्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अधिकांश रूप से समय सीमा में वैक्सीनेशन की डाटा एंट्री नहीं कराई गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments