सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है तो एमएसपी क्या देगी-मुग़ल | Sarkar kisano ko khad nhi de pa rhi hai to msp kyu degi

सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है तो एमएसपी क्या देगी-मुग़ल

सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है तो एमएसपी क्या देगी-मुग़ल

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल ने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुगल ने कहा है कि सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है तो फसलों का समर्थन क्या देगी |  खाद की किल्लत की वजह से आज किसान आत्महत्या कर रहा है, किसान परेशान हो रहे है, लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है | किसान के सहयोग के बजाय किसान पर लाठियां भांजी जा रही है। मुगल ने कहा प्रदेश के किसान खाद के लिए परेशान है और पीछे के दरवाजे से आई सरकार आंखों पर पट्टी बांध नींद की गोलियां खाकर सोई है | केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने किसानो के हित को लेकर उचित कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी |

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post