राजस्व अधिकारी को दिए निर्देश | Rajasv adhikari ko diye nirdesh

 राजस्व अधिकारी को दिए निर्देश

राजस्व अधिकारी को दिए निर्देश

शाजापुर (मनोज हांडे) - शासन की प्राथमिकता वाले अभियान राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के लिए राजस्व अधिकारी रणनीति बनाकर काम करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। बैठक वर्चुअल रूप से संपन्न हुई, जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्रीमती शैली कनाश, तहसीलदार शाजापुर श्री राजाराम करजरे, शुजालपुर श्री राकेश खजुरिया, कालापीपल श्री कैलाश सस्तिया सहित नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री संदीप इवने, श्री कैलाश मालवीय, श्री आकाश शर्मा, श्री बृजेश मालवीय, श्री मुकेश सांवले सहित अन्य राजस्व अधिकारी सम्मिलित हुए।

            कलेक्टर श्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के प्राथमिकता वाले अभियानों को गंभीरता से लें। राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के लिए रणनीति बनाए। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी पटवारियों से काम करवाए। जिन पटवारियों द्वारा काम नहीं किया जा रहा है अत: खराब परफारमेन्‍स है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। यदि इन्टरनेट से संबंधित समस्या है तो ऐसे पटवारियों को जिला मुख्यालय पर बुलाकर ई-दक्ष केन्द्र पर बैठाकर काम करवाए। सभी राजस्व अधिकारी राजस्व न्यायालय के प्रकरणो का तेजी से निपटारा करें। 6 माह से अधिक के प्रकरण लंबित नहीं रहने दे। अविवादित बटवारा, नामांतरण के प्रकरणों को समय सीमा में पूरा करें। वसूली पर ध्यान दे, अतिक्रमण हटवाए। सभी अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ काम करें तथा हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए काम करें। धारणाधिकार अभियान के तहत प्रकरणों का निराकरण करें। परिवार का सर्वे कर एक घर में रहने वाले सदस्यों की जानकारी एकत्रित करें। आबादी के लिए भूमि का चिन्हांकन कराएं। भविष्य की दृष्टि से व्यवस्थित प्लांनिग करें और जनपद पंचायत के उपयंत्री से ले आउट डलवाए। इस अवसर पर प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरण, लघु सिंचाई संगणना के कार्य, आरसीएमएस के प्रकरण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की।

            कोरोना के नए वेरियन्ट से बचाव के लिए कलेक्टर ने जल्दी जल्दी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को प्रथम डोज लग गया है उन्हे सेकेण्ड डोज लगवाए। घर-घर जाकर टीकाकरण का सत्यापन कराए। शहरी क्षेत्रों में मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए दल बनाए। टेस्टिंग का कार्य कहा हो रहा है स्वास्थ्य विभाग से पता करते रहे। सब्जी व्यवसायी, व्यापारियों, दुकानदारों को स्वयं तथा ग्राहकों से मास्क लगाने के लिए कहे। अपने अपने क्षेत्रों में सोसायटियों एवं नीजि क्षेत्र से हो रहे उर्वरक के विक्रय पर नजर रखें। नीजी क्षेत्र में किसानों से ज्यादा कीमत तो नही ली जा रही है, देखे। स्वच्छता अभियान की सतत समीक्षा करते रहें। अंकूर अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हे आनलाईन दर्ज भी कराए।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News