पत्रकार पुलिस मिलकर करें समाज हित के कार्य, तब जिला बढेगा आदर्शता की ओर - नव जिला पुलिस अधीक्षक | Patrakar police milkar kare samaj hit ke kary

पत्रकार पुलिस मिलकर करें समाज हित के कार्य, तब जिला बढेगा आदर्शता की ओर - नव जिला पुलिस अधीक्षक

पत्रकार पुलिस मिलकर करें समाज हित के कार्य, तब जिला बढेगा आदर्शता की ओर - नव जिला पुलिस अधीक्षक

भिंड (मधुर कटारे) - आज शाम 04 बजे जिला कंट्रोल रूम पर नव जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा पत्रकारों से ख़ाश मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया इस मीटिंग में जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ख़रपुसे भी शामिल हुए ।नव जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारों से कहा समाज मे पत्रकार और पुलिस एक दुषरे के पूरक होते है,अभी तक जिले में क्या हुआ क्या हो रहा था इससे में अबगत नही हूँ और नाही अबगत होना चाहता हूँ हम इस भिण्ड शहर को कैसे आदर्शता की ओर बढ़ाये ओर कैसे सार्वजनिक परेसानी ओर आम जन की समस्या पर अंकुश लगाए इसके लिए आप सभी हम से कभी भी कैसे भी परामर्श कर सम्पर्क कर सकते है,बढ़ती हुई दुर्घटनाओ पर कैसे अंकुश लगे ,साथ ही ऑनलाइन ठगी करने बाले लोगो पर कैसे शिकंजा कसे, अवैध कारोबारियों ओर रेत माफियाओं पर कैसे कार्य की शैली कर अंकुश लगाए इसके लिए प्रेस मीडिया अपने अपने सुझाव हमे फोन या अन्य शोशल साइड के माध्यम से अबगत करा सकती है,जिले में युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए खेल कल्याण विभाग के कार्य मे रुचि पत्रकारों के साथ साथ युबा खिलाड़ियों को भी लेनी चाहिए जिसके लिए जो भी मदद होगी शासन स्तर पर पूरी कराई जाएगी भिण्ड जिला प्रथम है लेकिन दतिया में कम्पनी कमांडेंट पद पर रहकर सेवा दे चुका हूं चम्बल सम्भाग में हालांकि नव पुलिस कप्तान ने बारीकी से अपना परिचय देते हुए यह बता दिया की देश भक्ति जन सेवा ही मेरा लक्ष्य है पीड़ित ब्यक्ति कभी भी मुझसे मेरे ऑफिस में मिल सकता है जन समस्या पर अंकुश लगाने के लिए आवेदन दाताओं के आवेदन पर तत्काल सुनवाई की जाएगी और पीड़ित की हर सम्भव मदद करने में पुलिस अपना कर्तव्य पूर्ण करेगी ,जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारों के सवाल पर पुलिस की कार्य शैली पर कहा है ,कोई भी अधिकारी कर्मचारी अगर गैर कानूनी कार्य की गति विधियों में लिप्त पाया जाता है तो ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यबाही भी करूंगा 

जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा पत्रकार पुलिस दोनों ही समाज के एक पूरक पहलू होते है ,हमे अपने शहर को आदर्श शहर बनाने के लिए अब मिलकर कार्य करना होगा ,पंचायत चुनाव के लिए सारी तैयारियां पुलिस की तरफ से पूरी कर ली गई है बस अब पंचायत चुनाव में पत्रकारों के द्वारा बताए गए सुझावों पर विचार विमर्श कर कार्य कुशलता पूर्वक करने की ओर अग्रसर होंगे ,जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रैफिक की समस्याओं पर अंकुश लगाने के लिए हाइवे वाई पास पर अबैध अतिक्रमण मुहिम चलाई जाएगी जिससे हाइवे पर बढ़ती हुई दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सके।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post