मुमुक्षु महेशकुमार का दीक्षा महोत्सव आज से प्रारम्भ, दीक्षार्थी के कपड़े केसर से रंगे गये
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में मुमुक्षु श्री महेशकुमार का त्रिदिवसीय दीक्षा महोत्सव आज सोमवार से दादा गुरुदेव की पाट परम्परा में गच्छाधिपति वचनसिद्ध आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. दिव्य आशीष से अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती एवं राष्ट्रसंत शिरोमणि षष्ठम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री तत्वदर्शनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में प्रारम्भ हुआ । आज सोमवार को प्रातः 10 बजे दीक्षार्थी के कपड़े केसर से रंगने के पश्चात् चौविसी का आयोजन हुआ जिसका लाभ राजगढ़ निवासी जैन नाकोड़ा टेªडर्स चण्डालिया परिवार द्वारा लिया गया । कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र खजांची, पुखराज मेहता एवं दीक्षार्थी महेशकुमार द्वारा आचार्यश्री हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन एवं संगीतमय प्रस्तुति विधिकारक हसमुख भाई शाह एवं ललित जैन द्वारा दी गई।
द्वितीय दिन 07 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 01 बजे से छाब भरने, संयम उपकरण वंदनावली एवं मेहन्दी वितरण किया जायेगा । छाब भराने का लाभ राजगढ़ निवासी राजेन्द्रकुमार लालचंदजी खजांची परिवार द्वारा लिया गया है । महोत्सव के मुख्य दिवस 08 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 08 बजे से दीक्षार्थी का वर्षीदान वरघोड़ा गुरुकुल से प्रारम्भ होगा जो दीक्षा महोत्सव स्थल पर गाजते बाजते पहुंचेगा । प्रातः 09ः30 बजे से दीक्षा की विधि प्रारम्भ होगी । दीक्षा महोत्सव के अवसर पर दोप. स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती पप्पीबाई चुन्नीलालजी वाणीगोता परिवार भीनमाल द्वारा लिया गया है ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*