महेश मेमोरियल स्कूल को मिली आतिशी सफलता, बच्चों में मोबाइल की लत छोड़ने की मची होड़ | Mahesh sisodiya school ko mili sfaalta

महेश मेमोरियल स्कूल को मिली आतिशी सफलता, बच्चों में मोबाइल की लत छोड़ने की मची होड़

महेश मेमोरियल स्कूल को मिली आतिशी सफलता, बच्चों में मोबाइल की लत छोड़ने की मची होड़

बाग  - महेश मेमोरियल स्कूल की मुहिम अब चरम सीमा पर नजर आ रही है स्कूल संचालक करुणेश रघुवंशी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता रघुवंशी ने पिछले कई दिनों से मुहिम छेड़ रखी थी के बच्चों को मोबाइल की गंदी लत से बाहर निकालना है खबर जब समाचार पत्रों में छपी तो कई लोगों को असंभव एवं अटपटा लगा कई लोगों ने प्रश्न भी खड़े किए सारी बातों को दरकिनार कर स्कूल संचालक करुणेश सुनीता रघुवंशी द्वारा मुहिम को तेज गति से चलाते हुए बच्चों को उनके भविष्य में सही क्या गलत क्या के बारे में समझाया इनकी मेहनत रंग लाई और सबसे पहले स्कूल के 2 छात्रों ने मोबाइल त्याग करके मोबाइल अपने गुरु के हवाले कर दिया स्कूल के इन्हीं दो बच्चों से प्रेरणा लेकर अब स्कूल के सभी छात्रों में मोबाइल की लत से बाहर निकलने की होड़ मची है और संख्या कई सैकड़ों में जा पहुंची है स्कूल संचालक करुणेश रघुवंशी एवं सुनीता रघुवंशी ने बताया कि*

*किसी ने सच ही कहा है कि सफलता एक दिन मे नहीं पर एक दिन जरूर मिलती है* |

*सफलता के लिए किस्मत पर नहीं अपनी मेहनत पर भरोसा होना चाहिए, हमेशा अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए| हमारा बच्चों को मोबाईल की लत से छुटकारा दिलाने का प्रयास वर्तमान समय में बहुत तेजी के साथ आतिशी सफलता की और अग्रसर है | *वर्तमान समय में महेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के 542 विद्यार्थी मोबाईल का त्याग कर चुके हैं एवं 53 विद्यार्थी इस एडिक्शन के त्याग हेतु अपना मोबाईल , टेबलेट एवं लेपटॉप वार्षिक परीक्षाओं तक स्कूल में प्रस्तुत(जमा)कर चुकें हैं | आज जहाँ पालक अपने बच्चों से मोबाईल लेनें में असमर्थ है वहाँ बच्चों का पूर्णरूपेण मोबाईल त्याग एवं स्कूल में डिवाईस सबमिशन निःसंदेह उनके उज्जवल भविष्य का परिचायक  है | *ऐसे सभी बच्चें बधाई के पात्र है | बच्चों हम आपके स्नेह से अभिभूत हैं ! आप का प्यार हमारी अमृत-शक्ति है ! *माँ सरस्वती इसे जीवंत व सतत् ज्वलंत रखे | मोबाईल का त्याग करने वाले सभी विद्यार्थियों को अनंत बधाई एवं ढेर सारा प्यार और उनके परम आदरणीय गौरवान्वित माता-पिता को आकाश भर  प्रणाम*

 *प्रबंध संचालक* 

*करुणेश रघुवंशी & सुनीता रघुवंशी*

*महेश मेमोरियल पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बाघ (धार*)

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News