झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर बांटे वस्त्र
भिण्ड (मधुर कटारे) - क्रिसमिस डे,अटल बिहारी वाजपेई और मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के अवसर पर हम फाउंडेशन शाखा भिंड द्वारा रविवार 26 दिसंबर को नई कृषि उपज मंडी पर बनी हुई झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। वस्त्रों को पाकर छोटे छोटे बच्चे, महिलाएं व पुरूषों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर इकबाल अली, अभिमन द्विवेदी, प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, शाखा अध्यक्ष शैलेष सक्सेना, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, अरविंद पावक, अमित श्रीवास्तव, विकाश कुशवाह, विशाल राठौर, रोहित शाक्य, मीठी दीक्षित, कनक सक्सेना, स्पर्श सक्सेना आदि उपस्थित थे।
वस्त्र वितरण के दौरान हम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली ने कहा कि गरीबों की मदद करने से मन को खुशी मिलती है दूसरों की मदद करने वाले ही सही मायने में गरीबों के शुभचिंतक होते हैं। इस अवसर पर लहार से कृषि उपज मंडी में पदस्थ अभिमन द्विवेदी ने कहा कि गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है इसलिए हम सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हम फाउंडेशन शाखा भिंड द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम से प्रवाहित होकर है मैं लहार से भिण्ड आया हूं और इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस अवसर पर नितिन दीक्षित ने कहा कि गरीबों की सेवा करना एवं उनकी मदद करना ही संगठन का उद्देश्य है। समाज में अमीर- गरीब के बीच इतनी दूरी बन गई है कि उसे भरने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष शैलेष सक्सेना
कहा कि गरीब व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments