ईश्वरी ज्ञान द्वारा मानवीय मूल्यों का विकास - बीके गणेशी
बोरगांव (चेतन साहू) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुख शांति भवन बोरगांव के आध्यात्मिक केन्द्र में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का अलौकिक जन्म उत्सव , आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पगुच्छ के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन से किया गया
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं सभी का आभार प्रकट ओम प्रकाश भाई ने किया
इस मौके पर अध्यात्मिक गानों पर आधारित गीतों पर सृष्टि बहन ने नृत्य की प्रस्तुति दी
ब्रम्हाकुमारी छिंदवाड़ा के संचालिका ब्रम्हाकुमारी गणेशी दीदी ने ब्रह्मा बाबा की जीवन कहानी को अवगत करवाया| बहुत ही भावना वश होकर सभी श्रोता गण सुन रहे थे, दैवी परिवार के साथ-साथ नए 200 लोग कार्यक्रम में शामिल थे |
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी भाई बहनों को बीके गणेश दीदी के द्वारा दृष्टि देते हुए टोली प्रसाद का वितरण कर सभी ने ब्रह्मा भोज स्वीकार किया |
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments