धाकड़ ने बताया अच्छा उत्पादन कैसे ले किसान | Dhakad ne bataya achcha utpadan kese le kisaan

धाकड़ ने बताया अच्छा उत्पादन कैसे ले किसान

धाकड़ ने बताया अच्छा उत्पादन कैसे ले किसान

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड धार (म.प्र.) द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को ग्राम सादलपुर में प्राकृतिक खेती पर आधारित सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संबोधन किसानों को सीधा प्रसारण दिखाया गया एवं किसानों को प्राकृतिक खेती करने के आसान तरीको को बताया गया ,कार्यक्रम में कृभको द्वारा किसान सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें कृभको धार के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद धाकड़ द्वारा कृभको के विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी ,एवं किसानों को कृभको के तरल जैव उर्वरको का उपयोग करने के लिए कहा जिससे मिट्टी में मौजूद अघुलनशील तत्व भी तरल जैव उर्वरक की सहायता से घुलनशील अवस्था मे आकर फसलो को प्राप्त हो सके ,तरल जैव उर्वरक के सही तरीके से उपयोग करने की जानकारी भी किसानों को दी गई एवं किसानों को समन्वयित खेती करने को कहा जिसमे किसान रासायनिक उर्वरकों की मात्रा कम करके उसके  साथ साथ जैविक उत्पादों का उपयोग भी करे जिससे मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बानी रहे एवं किसान अच्छा उत्पादन ले सके ,किसानों को समय समय पर मिट्टी की जांच करवा कर ही रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी ,इस अवसर पर गाँव के वरिष्ठ किसान भगवान लाल चौधरी ,दिलीप जी चौधरी ,एडवांस क्रॉप केअर के अधिकारी आशीष पाटीदार ,एवं प्रशांत पाटीदार जी मौजूद थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post