दसनाम गोस्वामी समाज द्वारा गुरु दत्तात्रेय जयंती पर शोभा यात्रा निकाली | Dasnaam goswami samaj dvara guru dattatrey jayanti pr shobhayatra nikali

दसनाम गोस्वामी समाज द्वारा गुरु दत्तात्रेय जयंती पर शोभा यात्रा निकाली

दसनाम गोस्वामी समाज द्वारा गुरु दत्तात्रेय जयंती पर शोभा यात्रा निकाली

मो.बड़ोदिया/शाजापुर (मनोज हांडे) - अखिल भारतीय दशनाम को समाज द्वारा  गुरु दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष में गोस्वामी समाज बंधुओं रविवार को मोहन बड़ोदिया नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नगर के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो मेन मार्केट फूलचंद्र चौराहे बस स्टैंड होते हुए भक्तराज पुष्प वाटिका मंदिर पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में गोस्वामी समाज के आराध्य भगवान गुरूदत्तात्रेय महाराज की झांकी को बग्गी पर सजाया गया। साधु संतो के सानिध्य में चल समारोह निकला गया। शोभा यात्रा में महिलाओं द्वारा सिर पर कलश लिए शोभा यात्रा में चल रही थी। समाज के युवाओ द्वारा अखाड़ा में अंपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अनेक करतब दिखाए। शोभा यात्रा में संत समाज से अनेक साधु संत एवं गोस्वामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभा यात्रा के पश्चात संतो द्वारा गोस्वामी समाज को भगवान गुरु दत्तात्रेय महाराज के जीवन बारे में विस्तृत वर्णन किया एवं समाज में  जागृति कर अपने कर्म प्रति जागरूक किया।समाज में फैली बुराई एवं कुरीति को दूर कर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास संगठन द्वारा किया जाय एवं गोस्वामी समाज को संगठित होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी रामगिरी जी महाराज सुप्रीम कोर्ट बाबा एवं दशनाम गोस्वामी समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रेमगिरी गोस्वामी थे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भगवान दत्तात्रेय महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद गोस्वामी समाज के तीनों जिला आगर, शाजापुर एवं राजगढ़  जिला अध्यक्षों गिरिराज गोस्वामी बड़ागांव, देवगिरी धिनका, शिवनारायण पूरी कचनारिया द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर विजय गिरी गोस्वामी शाजापुर, नगर अध्यक्ष सुरेश गिरी गोस्वामी, ओम प्रकाश गिर गोस्वामी, कन्हैयालाल गिरी, भोजपूरी गोस्वामी, मनोहर भारती, रामचंद्र गिर, महेश भारती, जितेंद्र गोस्वामी, विनोद भारती, राहुल भारती, दिलीप गिरी, विजय गोस्वामी सहित शाजापुर आगर एवं राजगढ़ जिले समाज जन शोभा यात्रा में शामिल थे।कार्यक्रम संचालन संजय गोस्वामी शुजालपुर एवं आभार कमल भारती मोहन बड़ोदिया ने माना।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post