ब्रह्मा कुमार ओम प्रकाश भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई | Bhramkumar om prakash bhai ko bhavbhini shraddhanjali di gai

ब्रह्मा कुमार ओम प्रकाश भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

ब्रह्मा कुमार ओम प्रकाश भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

छिंदवाड़ा/बोरगांव (चेतन साहू) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के विश्वदर्शन भवन में 25 दिसंबर दिन शनिवार को मध्य प्रदेश के इंचार्ज .ब्रह्मा कुमार ओम प्रकाश भाई जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में डॉ गायत्री .मिताली . 'न्यूरोलॉजिस्ट एवं पेट्रोल पंप संचालक सुधीर चौधरी गांगिवारा पेट्रोल पंप संचालक .प्रमोद मालवीय .ब्रम्हाकुमारी ब्रम्हाकुमारी गणेशी .बहन जी .की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करकर .ब्रह्मा कुमार ओम प्रकाश भाई जी .को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

इसी क्रम में संस्था के भाई बहनों के द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई संस्था प्रमुख ब्रह्माकुमारी बहन जी ने बताया की भाई जी मैं अद्भुत संकल्प शक्ति थी वह जो कहते थे वह प्रत्यक्ष में साकार हो जाता था उन्होंने मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में ब्रह्माकुमारी संस्था को जिले से तहसील और तहसील से गांव गांव तक पहुंचाने का भागीरथ प्रयास किया एवं साथ ही  पढ़ने वाली बहनों .के लिए कन्या दिव्य छात्रावास .के नाम से .इंदौर में हॉस्टल खोला गया जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष की पढ़ने वाली कन्याएं यहां रह कर संस्कारों के साथ पढ़ाई एवं अध्यात्म को आत्मसात करते हुए भारत के उत्थान हेतु अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करती हैं

                  यह भाई जी की प्रेरणा है कि आज हजारों बहने आध्यात्मिक जीवन के साथ प्रशासनिक क्षेत्र व्यवसाय क्षेत्र चिकित्सा क्षेत्र राजनीतिक क्षेत्र कृषि क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र में योगदान दे रही है आपके नेतृत्व में संपूर्ण मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में भारत सरकार की भारत विभिन्न विंग्स द्वारा सेवाएं दी जाने के लिए हजारों हाथ तैयार है और सेवाएं दे रहे हैं भाई जी का जीवन का उद्देश्य भारत को अध्यात्मिक शिखर पर पहुंचाने के लि

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post