बडवाह के जनशिक्षक शिवराज वर्मा का भोपाल में सम्मान, उत्कृष्ट कार्यो में अग्रणी रहते है
बडवाह (विशाल कुमरावत) - हम फाउंडेशन भारत ( मध्यप्रदेश) का गौरवमय कार्यक्रम भोपाल में होटल राजहंस में हम फाउंडेशन मध्यभारत के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बडवाह नगर के समाजसेवी एवं जनशिक्षक शिवराज वर्मा का सम्मान किया गया।
प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि निशिकांत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, के पी राही प्रदेश अध्यक्ष, किशोर अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रमोद समाधिया मध्य भारत अध्यक्ष के द्वारा स्नेहिल सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्यो हेतु जिला खरगोन की ब्लाक बडवाह के शिवराज वर्मा प्रांतीय संगठन मंत्री हम फाउंडेशन मध्यप्रदेश एवं श्री रवि सोनी को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शिवराज वर्मा शिक्षकों के अधिकार के लिए लड़ने के साथ कई तरह के समाज कार्यो में अग्रणी है,लॉक डाउन में भी एक माह तक लगातार भोजन तैयार करवा कर जरूरतमंदों के घर घर पहुंच कर भोजन पैकेट का वितरण किया था।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*