आपकी सरकार, आपके साथ अभियान के लग रहे शिविर
बड़वानी - पानस ेमल - मध्यप्रदेश शासन, द्वारा जारी निर्द ेशानुसार नगर में आपकी सरकार, आपके साथ अभियान का वार्डवार संचालन किया जा रहा है। नप अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी लोक ेश जी शुक्ला, नप उपाध्यक्ष श्री मनोज जी चौधरी एवं सीएमओ श्री शिवजी आर्य के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
अभियान का वार्ड क्रमांक 01 से जनप्रतिनिधि श्री सचिन जी चौहान मण्डल अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री लोक ेश जी शुक्ला, नप उपाध्यक्ष श्री मनोज नवल चौधरी, सीएमओ श्री शिवजी आर्य एवं पार्षदगण, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। शिविर में मध्यप्रद ेश शासन की जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं क े आवेदन प्राप्त कर पात्रता अनुसार नागरिकों को त्वरीत लाभ दिया जा रहा है। शिविरों का आयोजन निम्न अन ुसार किया जाना है।
01 20 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 01 श्री दुर्गामाता म ंदिर प्राग ंण
02 21 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 02, 11 श्री राम मंदिर प्रागंण
03 22 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 03, 07 नीम के प ेड के पास
04 23 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 04, 13 आदिवासी मंगल भवन के पास
05 24 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 05, 12 पानी की टंकी क े पास
06 27 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 06 श्री शिव मंदिर क े पास
07 28 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 08, 09 श्री आदेश चौक
08 29 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 10 गोदाम के पास ग्राउंड पर
09 30 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 14 झण्डा चौक
10 31 दिसम्बर 2021 वार्ड क्रमांक 15 श्री कृष्ण मंदिर उद्यान के पास
नगर परिषद द्वारा शिविरों प्रतिदिन नगर में मुनादी कर तथा पम्पलेट वितरित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय वार्ड पार्षदगणों का विशेष सहयोग लिया जाकर वार्ड अन्तर्गत नागरिकों की समस्या का निराकरण तथा विविध योजनाओं क े आवेदन प्राप्त किये जा रहे है, जिससे नागरिकों को पात्रता अन ुसार शासन की जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सक ें। शिविर स्थल पर जनप्रतिनिधि मण्डल उपाध्यक्ष श्री चंद ्रकांत महाजन, युवामोर्चा अध्यक्ष श्री दिन ेश जाधव, श्री दत्तात्रय द ेवरे, नगर परिषद से राजस्व प्रभारी श्री यशंवत सोलंकी, सहायक ग्रेड-03 श्री अमित शाह, पम्प अट ेन्डेन्ट श्री द ेवानंद खैर े, योजना शाखा श्रीमती यमुना गोरे, पेंशन शाखा प्रभारी श्री राक ेश चौधरी, स्वच्छता शाखा से मेनका जाधव, श्री दिनेश मोरे आदि उपस्थित रहें। शिविर लगाये जाने हेत ु सफाई दरोगा श्री सतिलाल मराठे, इलेक्ट्रीशियन श्री अनिल कदम, श्री द ुर्गादास सेनानी, श्री भूषण माली, श्री प्रकाश शिंद े, श्री एकनाथ खैरे आदि का विशेष सहयोग रहा।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments