ये किसानों की जीत और राजहठ की हार है - हेमंत कटारे | Ye kisano ki jeet or rajhat ki haar hai

ये किसानों की जीत और राजहठ की हार है - हेमंत कटारे

ये किसानों की जीत और राजहठ की हार है - हेमंत कटारे

भिण्ड (मधुर कटारे) - तीनो कृषि बिल कानून रद्द करने के सरकार के फैसले को अटेर म पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने देश के 60 % आबादी किसानों की।जीत करार दिया साथ ही उन्होंने कहा ये राज हठ की हार है। पूंजी पतियों की समर्थक भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों की विरोधी रही हैं ।लेकिन किसान आदोंलन के चलते ये मोदी सरकार की हार हुई है।

*राजहठ ने ली 700 से ज्यादा किसानों की जान* श्री हेमंत कटारे ने कहा सरकार अगर ये फैसला आगामी चुनावों को ध्यान में रखते लिए फैसले को अगर समय रहते ही  पहले ले लेती तो सात सौ से अधिक  आंदोलन रत देश के किसानों को अपने प्राणों की आहुति नही देनी पड़ती।

*दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धाजंलि* पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कार्यकर्ताओं के साथ आज अटेर विधानसभा क्षेत्र के फूफ में दीप प्रज्वलित कर शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

कटारे ने याद दिलाते हुए बताया हमारे नेता राहुल गांधी और कमलनाथ ने पहले ही कहा था कृषि कानून रद्द होगा , समय कितना भी लगे जीत किसानों की ही होगी।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News