वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल एवं ग्राम वासियों के सहयोग से महा रुद्राभिषेक कर मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव रखी गई | Vasundhra shrangar yuva mandal evam gram vasiyobke sahyogbse maha rudraabhishek

वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल एवं ग्राम वासियों के सहयोग से महा रुद्राभिषेक कर मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव रखी गई

परियाया ग्राम में हजारों वर्ष पुरानी दिव्य चार शिवलिंग इसके जीर्णोद्धार में आगे आए सभी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम दास जी महाराज

वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल एवं ग्राम वासियों के सहयोग से महा रुद्राभिषेक कर मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव रखी गई

भिंड (मधुर कटारे) - पूर्व में वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम परियाया में उपेक्षा की शिकार अद्भुत शिवलिंग का आज भव्य महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया और मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव राष्ट्रीय संतो के कर कमलों से रखी गई जिसमें श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार  श्री श्री 1008 महंत  श्री शुभेंद्र नारायण पुरी जी पत्ती वाले महाराज जी श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी हरिद्वार श्री श्री 1008 बाबा भिकारी दास महाराज श्री श्री 1008 बाबा अयोध्या दास महाराज श्री 108 दयानंद सरस्वती जी महाराज श्री राम प्रकाश जी तिवारी अध्यक्ष आध्यात्मिक भारती रक्षा मंच युवा समाजसेवी नितिन दिक्षित आदि दिव्य महात्माओं एवं प्रबुद्ध जन के कर कमलों से संपन्न हुआ

वही दंदरौआ सरकार श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम दास जी महाराज ने बताया यह बड़ा ही दिव्य स्थान है यह शिवलिंग अति प्राचीन होने के साथ-साथ ही सिद्ध शिवलिंगे हैं निश्चित ही यहां हजारों वर्षों पूर्व एक दिव्य स्थल हुआ करता होगा यह स्थान पूरे क्षेत्र और देश के लिए गौरव का स्थान है इस दिव्य स्थान को भव्य बनाने के लिए हम सभी आगे आए वही महाराज जी ने अध्यात्म के गूढ़ रहस्य बताएं

वही श्री आदित्य पुरी जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी हरिद्वार ने वेद मंत्र उच्चारण के साथ महा रुद्राभिषेक संपन्न कराते हुए कहा ऐसे दिव्य स्थान पर महा रुद्राभिषेक कराने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ हजारों वर्षों पश्चात महा रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ है जिससे पुनः यह स्थान जागृत हुआ है हम सभी ग्रामवासी यह संकल्प लें कि इसके आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी नहींं फेलाएंगे और इसके जीर्णोद्धार मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे शास्त्रों में बताया गया है नये मंदिरों से पहले पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार कराना चाहिए जो भगवान शिव की पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार कराता है उस व्यक्ति का पित्र दोष समाप्त हो जाता है और हमारे पूर्वज उस व्यक्ति के परिवार पर अपार कृपा बरसाते हैं

वही ग्राम वासी संतोष शर्मा ने इस दिव्य स्थान को भव्य बनाने के लिए क्षेत्रवासियों से आवाहन किया कि यह हमारा इतिहास है पूर्व में इसका जो वैभव रहा होगा उसका अंदाजा हम दिव्य शिवलिंग से लगा ही सकते हैं इसलिए पुनः हम सभी को इसके वैभव को लौटाना होगा

वसुंधरा श्रंगार युवा मंडल के अध्यक्ष हरे कृष्ण शर्मा आजाद ने बताया यह स्थान अति प्राचीन होने के साथ-साथ यहां गुप्तकालीन अवशेष प्राप्त हो रहे हैं और हजारों वर्षों से यह स्थान गुप्त में होने के कारण मंडल के सदस्यों एवं ग्राम वासियों और संतों की उपस्थिति ने यह तय किया कि इस स्थान को गुप्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाएगा निश्चित ही यह स्थान पूरे प्रदेश के लिए गौरव का स्थान है इसमें शोध की आवश्यकता है जिससे यह पता लग सके यह स्थान कितना पुराना है और किसके द्वारा स्थापित किया गया है वहीं समस्त ग्राम वासियों की अपार मेहनत से पूरे क्षेत्र को साफ स्वच्छ किया गया एवं इस स्थान को भव्य  बनाने के लिए आज भगवान शिव पर 11000 बेलपत्र और शहद से चारों शिवलिंग पर एक साथ भव्य महा रुद्राभिषेक किया गया वही आजाद ने बताया पूरा गांव बड़ा ही सौभाग्यशाली है कि ऐसा दिव्य स्थान आपके गांव में है इसीलिए हम सभी लोग इसके जीर्णोद्धार में पूरे मनोयोग से लगकर चंबल के गौरव को पटल पर लाएं वही कार्यक्रम के अंत में परिसर में पीपल बरगद बेलपत्र आदि दिव्य पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा कोषण नक्षत्र वाटिका प्रभारी विपिन सिंह भदौरिया संतोष शर्मा आशुतोष शर्मा सोनू बघेल राज बहादुर सिंह यादव प्रेम सिंह  यादव शिवकांत शर्मा अनिल कुमार शर्मा राजयन यादव राजाबाबू यादव प्रमोद कुमार शर्मा अभिषेक मिश्रा अवधेश मिश्रा अशोक मिश्रा बाबूराम दीक्षित सुभाष ओझा मुकेश ओझा सुंदरम ओझा रोहित शाक्य विपिन ओझा भजनलाल दीपू आदि ग्राम वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News