श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर श्री बाबुलालजी डोडियागांधी का हुआ बहुमान | Shri mohankheda mahatirth pr shri babulaal ji dodiya gandhi ka hua bahuman

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर श्री बाबुलालजी डोडियागांधी का हुआ बहुमान

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर श्री बाबुलालजी डोडियागांधी का हुआ बहुमान

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में दीपावली पंचान्हिका महोत्सव चल रहा है । महोत्सव के चतुर्थ दिन लाभार्थी धुम्बड़िया निवासी बाबुलालजी धनराजजी डोडियागांधी परिवार के श्री बाबुलालजी, श्रीमती सुशीलाबेन, पुत्र- जयेश भाई, शेलेष भाई व परिजनों का श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ की ओर से महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी- बाबुलाल खिमेसरा, संजय सराफ, आनन्दीलाल अम्बोर, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन एवं श्री अरविंद जैन आदि ने बहुमान किया ।

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर श्री बाबुलालजी डोडियागांधी का हुआ बहुमान

इस अवसर पर धर्मसभा में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि श्री बाबुलालजी धुम्बड़िया की दादा गुरुदेव के प्रति अनन्य श्रद्धा आस्था है व आचार्यश्री के हमेशा निकट रहकर पूर्ण समर्पण भाव के साथ पिछले कई वर्षो से दीपावली पंचान्हिका महोत्सव का लाभ ले रहे है एवं आगे भी इनके निरन्तर दीपावली पंचान्हिका महोत्सव मनाने की भावना आपने जाहिर की है । कार्यक्रम में बाबुलालजी धुम्बड़िया ने कहा कि श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के विकास के लिये जब भी मेरी जरुरत हो मुझे अवसर प्रदान किया जाये । इस बात पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने कहा कि ट्रस्ट मण्डल आपके हर शुभ कार्य में आपको पूर्ण सहयोग हमेशा करेगा । हम सभी ट्रस्टीगण आपके श्रेष्ठ मंगल जीवन की कामना करते है ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

0 Comments