श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर नूतन वर्ष पर श्री गौतमरास के साथ महामांगलिक का हुआ आयोजन | Shri mohankheda mahatirth pr nutan varsh pr shri gotamras ke sath mahamanglik ka hua ayojan

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर नूतन वर्ष पर श्री गौतमरास के साथ महामांगलिक का हुआ आयोजन

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर नूतन वर्ष पर श्री गौतमरास के साथ महामांगलिक का हुआ आयोजन

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में दीपावली पंचान्हिका महोत्सव अंतर्गत प्रथम दिन दीपावली नूतन वर्ष के अवसर पर मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने श्री गौतमरास का वाचन किया तत्पश्चात् गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की डायरी से प्राप्त महामांगलिक का श्रवण पधारे हुए सभी गुरु भक्तों और श्रद्धालुओं को कराया ।

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर नूतन वर्ष पर श्री गौतमरास के साथ महामांगलिक का हुआ आयोजन

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में धुम्बड़िया निवासी शा. बाबुलालजी धनराजजी डोडियागांधी परिवार की और से 05 नवम्बर से 09 नवम्बर तक दीपावली पंचान्हिका महोत्सव का आयोजन रखा गया है । महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन श्री महावीरस्वामी पंचकल्याणक पूजन रखा गया । द्वितीय दिन श्री यतीन्द्रसूरि अष्टप्रकारी पूजन, तृतीय दिन श्री राजेन्द्रसूरि गुरुपद महापूजन, चतुर्थ दिन श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन एवं ज्ञान पंचमी के दिन श्री विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी अष्टप्रकारी पूजन एवं ज्ञान पंचमी की आराधना का भव्य आयोजन किया गया है ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post